Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ration distribution yogi adityanath cabinet decision slip and massage on mobile will be given to customers

यूपी: गरीबों के राशन में अब घटतौली नहीं, मिलेगी पर्ची आएगा मैसेज; योगी सरकार का बड़ा फैसला

अब से उपभोक्‍ताओं को गेहूं, चावल और अन्य चीजें मिलने के साथ राशन की दुकानों से पर्ची भी दी जाएगी। इस पर्ची में उसके हस्‍ताक्षर होंगे। साथ ही राशन मिलने का मैसेज भी मोबाइल पर आएगा।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊFri, 10 March 2023 04:25 PM
share Share
Follow Us on

Yogi Cabinet Meeting: यूपी में राशन वितरण को लेकर गड़बड़ी अब नहीं हो सकेगी। योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने राशन कार्डधारकों के हित में कोटेदारों के कामकाज पर प्रभावी निगरानी के लिए बड़ा फैसला किया है। सरकार ने तय किया है कि अब से उपभोक्‍ताओं को गेहूं, चावल और अन्य चीजें मिलने के साथ राशन की दुकानों से पर्ची भी दी जाएगी। इस पर्ची में उसके हस्‍ताक्षर होंगे। साथ ही राशन मिलने का मैसेज भी मोबाइल पर आएगा। राशन वितरण की व्‍यवस्‍था को आधुनिक बनाने के लिए शुक्रवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में इंटीग्रेटेड सिस्टम लागू के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। 

बताया जा रहा है कि इस सिस्‍टम के लागू होने के बाद प्रदेश में राशन को लेकर गड़बड़ियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। राशन मिलने की जानकारी कार्डधारक को मोबाइल पर मैसेज के जरिए तुरंत मिल जाएगी। इससे उसके हिस्‍से का राशन कोई और नहीं ले सकेगा। लाभार्थी, कोटेदार के यहां से राशन लेगा तो पहले उसे वहीं पर एक रिसीविंग दी जाएगी।

कोटेदार एक पर्ची देगा जिसमें उपभोक्‍ता द्वारा राशन प्राप्‍त करने की जानकारी दर्ज होगी। इसके साथ ही उपभोक्‍ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जाएगा। इसमें उसके हिस्‍से का राशन उसे मिलने की सूचना रहेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें