Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rampur DM IAS Anjaney Kumar Singh who took action on SP MP Azam Khan from Rampur has got a deputation for two years

जानिए रामपुर डीएम पर क्यों मेहरबान हुई केन्द्र सरकार, दो साल के लिए बढ़ी प्रतिनियुक्ति

केंद्र सरकार ने रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति यूपी में दो साल के लिए और बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने नियमों को शिथिल कर अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने से संबंधी...

Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Tue, 16 Feb 2021 05:01 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति यूपी में दो साल के लिए और बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने नियमों को शिथिल कर अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने से संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सिक्किम कॉडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय 16 फरवरी 2015 से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। सामान्य नियमों के तहत उनकी प्रतिनियुक्ति नहीं बढ़ सकती थी। केंद्र ने नियमों को शिथिल कर यह मंजूरी दी है। आपको बता दें कि सपा सांसद आजम खान पर कार्रवाई करने वाले रामपुर डीएम आंजनेय सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पिछले छह वर्षों से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। दो साल की प्रतिनियुक्ति बढ़ने के बाद अब रामपुर डीएम आंजनेय कुमार सिंह 14 फरवरी 2023 तक यूपी में ही बन रहेंगे। 

सपा सांसद आजम खान पर कार्रवाई के दौरान चर्चा में आए थे आईएएस आंजनेय
सपा सरकार में मंत्री रहे रामपुर सांसद आजम खान पर एक के बाद एक कार्रवाई करने को लेकर रामपुर डीएम आंजनेय काफी चर्चा में आए थे। योगी सरकार के आदेश के बाद रामपुर डीएम ने आजम खान पर शिकंजा कसा था। इसके बाद आजम खान समर्थकों में खासा रोष भी व्याप्त हुआ था। चाहें विवादित बयान हो या फिर जमीन पर कब्जे की कार्रवाई। रामपुर डीएम आंजनेय की आजम पर कार्रवाई से योगी सरकार काफी खुशी मानी जा रही है। इसी के चलते केन्द्र सरकार ने रामपुर डीएम आंजनेय की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने का फैसला किया। 

सपा सरकार में आए थे रामपुर डीएम
सपा सरकार में प्रतिनियुक्ति पर यूपी आए रामपुर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। आजम पर कार्रवाई के दौरान आईएएस अधिकारी काफी चर्चा में रहे थे। डीएम ने आजम को रामपुर में भू-माफिया घोषित किया था। डीएम को शिकायत मिली थी कि आजम खां जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जा कर रहे हैं। इस पर जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों चिह्नित करके उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया था, जिसमें सपा सांसद आजम खान का भी नाम था। 

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर चलवाया था बुलडोजर, तुड़वाई थी दीवार
समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर सांसद आजम खान भू-माफिया घोषित होने और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होने के बाद रामपुर डीएम ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। डीएम के आदेश पर जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। यूपी के रामपुर में स्थित इस यूनिवर्सिटी की एक साइड की दीवार गुरुवार को तोड़ दी गई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें