Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़public checked police inspector driving licence challan cut in kanpur

पब्लिक ने चेक कर लिया इंस्‍पेक्‍टर साहब का लाइसेंस; हाथ जोड़ते आए नज़र; कटवाना पड़ा चालान

यूं तो पुलिस लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस चेक करती है लेकिन कानपुर में थोड़ी उल्‍टी बात हो गई। यहां पब्लिक ने एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर का ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर लिया। 500 रुपए का चालान भी कटवा दिया। 

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, कानपुरFri, 3 March 2023 12:29 PM
share Share

यूं तो पुलिस लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस चेक करती है लेकिन कानपुर में थोड़ी उल्‍टी बात हो गई। यहां पब्लिक ने एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर का ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर लिया। पास में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था तो इंस्‍पेक्‍टर साहब पब्लिक के सामने हाथ जोड़ने लगे। बाद में पब्लिक ने ही इंस्‍पेक्‍टर साहब का पांच सौ रुपए का चालान भी कटवा दिया। 

यह वाकया, कानपुर के कल्याणपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर हुआ। बताया जा रहा है एसयूवी बैक कर रहे इंस्पेक्टर ने एक कार में टक्कर मार दी थी। इस पर वहां मौजूद लोगों ने इंस्पेक्टर से उनका ड्राइविंग लाइसेंस मांग लिया। पास में ड्राइविंग लाइसेंस न होने का हवाला देकर इंस्पेक्टर हाथ जोड़ते नजर आए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। हालांकि 'लाइव हिंदुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वही पास में मौजूद एक ट्रैफिक सिपाही पर पब्लिक ने दबाव बनाकर इंस्पेक्टर का पांच सौ रुपये का चालान भी कराया।

कल्याणपुर थाने के पास जीटी रोड पर एक इंस्पेक्टर अपनी एसयूवी गाड़ी बैक कर रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी से एक कार में टक्कर लग गई। जिस पर कार चालक समेत वहां मौजूद पब्लिक ने उनका विरोध किया। साथ ही इंस्पेक्टर से उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी दिखाने की बात कही। वीडियो में इंस्पेक्टर जीएस यादव ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के कारण पब्लिक से हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।

वहीं पास में मौजूद एक ट्रैफिक सिपाही से लोगों ने दबाव बनाकर इंस्पेक्टर का पांच सौ रुपये का चालान भी कराया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोबीन खान ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस न मिलने पर इंस्पेक्टर का चालान किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें