यूपी के इस शहर में आज से महंगी हो जाएगी प्रॉपर्टी, 5 से 10% बढ़ गए सर्किल रेट
Property prices increase: बरेली की 350 कॉलोनी और 350 गांव में 5 से 10% सर्किल रेट बढ़ जाएंगे। बुधवार को रजिस्ट्री कराने के लिए मारामारी रही। बरेली सदर के दोनों सब रजिस्ट्रार ऑफिस में 290 बैनामे हुए।
New circle rates in Bareilly: नए सर्किट रेट गुरुवार से लागू हो जाएंगे। बरेली की 350 कॉलोनी और 350 गांव में 5 से 10 फीसदी सर्किल रेट में वृद्धि हो जाएगी। बुधवार को रजिस्ट्री कराने के लिए मारामारी रही। बरेली सदर के दोनों सब रजिस्ट्रार ऑफिस में 290 बैनामे हुए। जबकि आम दिनों में 140 से 150 बैनामे होते हैं। सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया करीब दो सप्ताह से चल रही है।
इस बार बरेली की ऐसी 350 कॉलोनी और गांवों को सर्किल रेट बढ़ाने के लिए चुना गया जहां बैनामे अधिक हो रहे हैं। 25 जुलाई को प्रस्तावित सर्किल रेट पर सुनवाई के बाद आपत्तियों को निस्तारण किया गया। 5 से 10 फीसदी तक सर्किल रेट में वृद्धि की गई है। एक अगस्त से नए सर्किल लागू हो जाएंगे। प्रॉपर्टी खरीदना कुछ महंगा हो जाएगा।
हालांकि शहर और देहात के कुछ इलाकों में बढ़े हुए सर्किल रेट का असर होगा। पुराने सर्किल रेट पर रजिस्ट्री कराने का बुधवार को अंतिम मौका था। सब रजिस्ट्रार ऑफिस में सुबह से प्रॉपर्टी का बैनामा कराने वालों की भीड़ लग गई। शाम 5 बजे तक रजिस्ट्री कराने का सिलसिला चलता रहा। सदर के दोनों सब रजिस्ट्रार ऑफिस में 290 रजिस्ट्री हुईं।
क्या बोले अधिकारी
एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव ने कहा कि नए सर्किल रेट एक अगस्त से लागू हो जाएंगे। 350 गांव और 350 मोहल्लों के सर्किल रेट में 5 से 10 फीसदी तक वृद्धि की गई है।