प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने चलती ट्रेन की खिड़की से किया फायर, आरपीएफ ने बंदूक समेत किया गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में नशे में धुत प्राइवेट एजेंसी के गार्ड ने चारों तरफ बाढ़ देखकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से आसमान की ओर हवाई फायर किया। यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद बरेली जंक्शन...
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में नशे में धुत प्राइवेट एजेंसी के गार्ड ने चारों तरफ बाढ़ देखकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से आसमान की ओर हवाई फायर किया। यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद बरेली जंक्शन जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने आरोपी को बंदूक समेत दबोच लिया। उसके पास से 11 कारतूस, देसी व अंग्रेजी शराब भी मिली है। बरेली जंक्शन जीआरपी के मुताबिक, रेल कंट्रोल के माध्यम से सूचना मिली, मीरगंज और सीबीगंज के बीच ट्रेन (05128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-वन में सवार एक यात्री ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कोच खिड़की से बंदूक की नाल बाहर निकालकर हवाई फायर किया।
यात्री नशे में धुत था। चारों तरफ बाढ़ के पानी को देखकर वह बौखला गया। सूचना मिलते ही ट्रेन बरेली जंक्शन पर पहुंचते ही रायबरेली निवासी आरोपी यात्री निजी एजेंसी में गार्ड आनंद कुमार त्रिवेदी को आरपीएफ और जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। आरोपी हापुड़ में एक सिक्योरटी एजेंसी में गार्ड है। कई महीने के बाद वह अपने घर रायबरेली जा रहा था। जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह का कहना है, फायरिंग करने वाले आरोपी यात्री आनंद कुमार त्रिवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बंदूक, 11 कारतूस, चार शराब के पौबा और तीन बोतल बरामद की गई हैं।
जीआरपी देख भड़का, तान दी बंदूक
आरोपी यात्री आनन्द त्रिवेदी को पकड़ने को ट्रेन स्क्वाड के सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह, अमर सिंह, यतेंद्र कुमार, वसीम अहमद पहुंचे तो वर्दी को देखकर आनंद बौखला गया। बोला मुझे पकड़ने आए हो। उसने अपनी बंदूक फिर से लोड कर तानी तो सिपाहियों ने वही कोच में ही दबोच लिया।