Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़preparations to demolish the house where zainab lived land worth rs 50 crore will be vacant

जिस मकान में रहती थी जैनब, उसे तोड़ने की तैयारी; 50 करोड़ की जमीन होगी खाली

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) अतीक अहमद परिवार के पूरामुफ्ती स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना मकान तोड़ने की तैयारी कर रहा है। फरार होने के पहले अशरफ की बीवी जैनब इसी मकान में रहती थी।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , प्रयागराजFri, 5 Jan 2024 02:27 PM
share Share
Follow Us on

Action against Mafia Family: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) अतीक अहमद परिवार के पूरामुफ्ती स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना मकान तोड़ने की तैयारी कर रहा है। फरार होने के पहले अशरफ की पत्नी जैनब इसी मकान में रहती थी। पहले यहां अशरफ भी रहता था। पीडीए ने पहले सामान्य नोटिस दिया था। अब ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया है। बताते हैं कि अतीक अहमद ने पूरामुफ्ती स्थित सुन्नी वक्फ बोर्ड की सात बीघा जमीन कब्जा की थी। 50 करोड़ से अधिक कीमत की वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने में इसके मुतवल्ली ने भी मदद की थी।

अशरफ ने इसी जमीन पर दो हजार वर्गगज भूखंड पर आलीशान मकान बनाया था। अशरफ के मकान की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है। अतीक-अशरफ ने वक्फ बोर्ड की बाकी जमीन बेच दी। पीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर अशरफ का अवैध मकान तोड़ा जाएगा। अतीक के और भी साथियों का अवैध निर्माण तोड़ने पर मंथन हो रहा है। अधिकारी के मुताबिक ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित मकानों पर नोटिस भेजा गया है।

अतीक के रिश्तेदार का मामला एसटीएफ को हो गया था ट्रांसफर
अभी हाल ही में अतीक अहमद के रिश्तेदार और उसके साथियों द्वारा 100 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की थी। एसटीएफ की सिफारिश के बाद मेरठ के सिविल लाइन थाने में दर्ज मुकदमे की जांच एसटीएफ मेरठ यूनिट को ट्रांसफर कर दी गई है। मामले में एसटीएफ की मेरठ और लखनऊ यूनिट मिलकर काम करेगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, उनके खातों को सीज करने और बाकी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। एक्सपर्ट की राय ली जा रही है और आरोपियों के बैंक खातों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। 

माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार और मेरठ के बड़े कारोबारी कमर अहमद काजमी को एसटीएफ मेरठ और लखनऊ टीम ने कुछ दिन पहले 100 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी मामले में गिरफ्तार किया था। खुलासा हुआ कि फर्जी ई-वे बिल के माध्यम से कमर अहमद काजमी और उसकी कंपनी के पार्टनर ने 100 करोड़ से ऊपर की धोखाधड़ी की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें