Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Preparations for G-20 in UP system in cities has to be made good to great called Urban Development Minister AK Sharma

यूपी में जी-20 की तैयारियांः शहरों में व्यवस्था गुड टू ग्रेट बनाना है, नगर विकास मंत्री एके शर्मा का निर्देश

यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने जी-20 से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा है। ताकि प्रदेश की अच्छी छवि उभरकर आए। कहा कि एक यूनिट मानकर नगरीय व्यवस्था और वातारण को गुड टू ग्रेट बनाना है। 

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 30 Dec 2022 01:22 PM
share Share

यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने जी-20 से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा है। ताकि प्रदेश की अच्छी छवि उभरकर आए। उन्होंने कहा कि एक यूनिट मानकर नगरीय व्यवस्था और वातारण को गुड टू ग्रेट बनाना है। सभी निकाय अधिकारियों को शहरी व्यवस्था, साफ-सफाई सौंदर्यीकरण, कूड़ा कलेक्शन और इसके निस्तारण पर और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी, फरवरी और मार्च के आगामी महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन दिनों में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और बनारस, लखनऊ, आगरा, नोएडा, प्रयागराज में जी-20 की आगामी बैठकें होने वाली हैं। इसमें, वैश्विक स्तर के जन प्रतिनिधि शासक, प्रशासक एवं निवेशक, उद्योगपति, वेन्डर्स प्रतिभाग करेंगे। 

उन्होंने जी-20 की बैठकों वाले 4 शहरों में कार्मिकों के डिजिटल साइन कराने को भी कहा। जिससे पूरी मैनपावर का व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयोग किया जा सके। उन्होंने नई विस्तारित एवं सृजित निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमारे देश की वैश्विक रैंकिंग कभी 142 वें स्थान पर थी लेकिन, विशेष प्रयासों के पश्चात यह 64वें स्थान से भी ऊपर आ चुकी है। उन्होंने महानगरों की सफा सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही, नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के मध्य अलग-अलग साफ सफाई एवं स्वच्छता को लेकर स्पर्धा कराने को भी कहा। 

नगर विकास मंत्री आज निकाय निदेशालय में  स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इंदौर राउंड टेबल कार्यशाला एवं प्रतिबद्ध 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय अभियान पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उन्होंने सभी नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्दौर मॉडल की अच्छाइयों को अपनाते हुए हमें प्रदेश के सभी बड़े शहरों को इंटरनेशनल स्तर के और छोटे शहरों को नेशनल स्तर की व्यवस्था से युक्त बनाना है। 

इसके लिए अभी तक किए गए कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही, कार्यों में और निखार व तेजी लाने के लिए आधुनिक तकनीकी, मशीन और मैनपावर का समंजस्य करते हुए प्रयोग किया जाए। उन्होंने आगामी माह से इसके लिए 75 दिन, 75 जिला अभियान भी चलाने और नगरों की समस्याओं को जमीनी  स्तर पर शीघ्र निस्तारण  के निर्देश दिए। 

एके शर्मा ने गुजरात में किए गए कार्यों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अहमदाबाद, बड़ौदरा के नगर आयुक्त सुबह 4:00 बजे से ही कार्यों के निरीक्षण के लिए निकल जाते थे और कहीं पर भी कमी और समस्या पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई भी करते थे। ऐसी ही व्यवस्था प्रदेश में भी हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख