Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Preparations complete for UP s Swar and Chanbe bypolls polling parties arrive

यूपी के स्वार और छानबे विस उपचुनाव के लिए वोटिंग कल, कैसी हैं तैयारियां, पोलिंग पार्टियां पहुंचीं

मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार सीट पर होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। दोनों क्षेत्रों में मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। बुधवार को दोनों सीटों पर मतदान होगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मिर्जापुर रामपुरTue, 9 May 2023 03:54 PM
share Share

मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार सीट पर होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। दोनों क्षेत्रों में मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तकत दोनों सीटों पर मतदान होगा।  मिर्जापुर में मंगलवार को राजकीय पालीटेक्निक मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। दोनों सीटों पर भाजपा की सहयोगी अपना दल एस और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। स्वार सीट आजम खान के बेट अब्दुल्ला के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई है। छानबे सीट विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई है। 

मिर्जापुर ब्यूरो के अनुसार छानबे विधानसभा क्षेत्र में 444 मतदान बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों के लिए चुनाव कार्मियों के अटेंडेंस के लिए कुल 25 टेबल बनाए गए। जिन टेबलों पर कार्मियों का हाजिरी लगी। इसके अलावा तीन टेबल मतदान संबंधित स्टेशनरी वितरण के लिए बनाए गए। इसके साथ ही 20 टेबलों पर ईवीएम का वितरण किया गया। पोलिंग पार्टिंयों के रवानगी की प्रक्रिया सुबह छह बजे से शुरू हो गई।

उप चुनाव में कुल 1956 चुनाव कार्मिकों की तैनाती हुई है। इसके साथ ही 42 माइक्रो आब्जर्बर रहेंगे। 
इससे पहले डीएम दिव्या मित्तल व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने सोमवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मियों को ब्रीफ किया। कहाकि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव में पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। डीएम व एसपी ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मियों की ब्रीफिंग कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी को निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/बूथ/मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिससे मतदान को निष्पक्षता व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। बूथ/मतदान स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें।

वहीं स्वार उपचुनाव के लिए 330 पोलिंग पार्टियां गठित की गईं हैं। तीन सौ बूथों पर होने वाली वोटिंग के लिए मंडी समिति में सभी कर्मियों को सुबह सात बजे तक बुलाया गया था। सभी कर्मचारी यहीं से मतदान सामग्री लेकर पोलिंग के लिए बूथों पर रवाना हुए। पोलिंग बूथों पर रवानगी के लिए बसों का इंतजाम किया गया था। 

प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है, जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मादंड के अनुसार जनपद में मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं आयोग के निर्देशों के अनुसार सम्पन्न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की गम्भीरता को समझें तथा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। चुनाव के दौरान दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें