Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़preparation to increase reward on ashraf s brother in law and mutawalli police not able to arrest who grabbed property

अशरफ के साले और मुतवल्ली पर इनाम बढ़ाने की तैयारी, 50 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही पुलिस 

वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। पुलिस अब अशरफ के साले, मुतवल्ली और प्रधान समेत चार पर इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 12 Dec 2023 12:17 PM
share Share
Follow Us on

Prayagraj News: वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। अब पुलिस अशरफ के साले, मुतवल्ली और प्रधान समेत चार पर इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर अवैध तरीके से हड़पी गई प्रॉपर्टी पर बने निर्माण को जमींदोज करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। पुलिस और पीडीए जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी।

सल्लाहपुर में स्थित सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में केयर टेकर माबूद ने मुतवल्ली मो. असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, अशरफ की पत्नी जैनब, उसका साला सद्दाम व जैद, सिवली प्रधान और तारिक के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इन आरोपियों में अशरफ का साला सद्दाम पहले से जेल में बंद है। पूरामुफ्ती पुलिस बदायूं जेल में उसका बी वारंट तामील करा चुकी है। इस फर्जीवाड़ा में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस प्रयागराज से लेकर कौशाम्बी तक छापामारी कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि अशरफ की पत्नी और मुतवल्ली की पत्नी जिन्नत को छोड़कर अन्य आरोपियों पर इनाम किया जाएगा। अशरफ का साला जैद, प्रधान सिवली, तारिक और मुतवल्ली मो. असियम पर इनाम बढ़ाया जाएगा। इससे पूर्व जेल में बंद अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था। वह बरेली जेल कांड में आरोपी था। दिल्ली से एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया था। इस केस में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने के लिए इनाम की तैयारी चल रही है।

अशरफ की पत्नी जैनब का मकान भी होगा जमींदोज
प्रयागराज पुलिस की मानें तो वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर कब्जा करके ही अशरफ ने आलीशान मकान बनवाया है। इसी मकान में अशरफ और जैनब रहते थे। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार जैनब के इसी मकान में मुनादी कराई और फिर कुर्की की कार्रवाई की थी। अब इस मकान को जमींदोज करने की तैयारी चल रही है। इसी के साथ वहां बने अन्य अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें