प्रयागराज: नैनी जेल में लगेगी लोक अदालत, रिहा होंगे 100 से ज्यादा कैदी
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल का नैनी जेल में निरीक्षण करने का असर दिखने लगा है। अब कैदियों के रहन सहन का स्तर सुधारने और उनको तकनीकी रूप से निपुण बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल का नैनी जेल में निरीक्षण करने का असर दिखने लगा है। अब कैदियों के रहन सहन का स्तर सुधारने और उनको तकनीकी रूप से निपुण बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब जल्द ही नैनी जेल में लोक अदालत लगाई जाएगी। इस अदालत में छोटे मामलों का निस्तारण होगा। ऐसे में 100 से अधिक कैदियों की रिहाई संभव हो सकेगी।
नैनी जेल में अब कैदियों के रोजगार के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएगी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि जेल के अंदर मसाला फैक्ट्री लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। खड़े मसाले पीसकर शुद्ध मसाला तैयार किया जाएगा। इसके लिए कुछ कंपनियों से वार्ता की जाएगी कि मसाला उन्हें सप्लाई किया जा सके। तभी कैदियों को फायदा होगा। वहीं जेल के अंदर कैदियों के लिए आटा गूथने और रोटी बनाने वाली चार मशीनें इंस्टॉल कर दी गई है। एक मशीन से एक घंटे में दो हजार से अधिक रोटियां तैयार होने लगी हैं।