Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police accused of throwing woman down from the roof in Bareilly both legs of the victim were broken

पुलिस पर लगा महिला को छत से नीचे फेंकने का आरोप, पीड़िता की दोनों टांग टूटी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिला ने पुलिसकर्मियों पर छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी ऑफिस और न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास तहरीर दी है।

Atul Gupta संवाददाता, बरेलीWed, 8 Feb 2023 11:25 PM
share Share


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में छत से गिरकर एक महिला के दोनों पैर टूट गए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पति से चल रहे विवाद के चलते दरोगा को कोर्ट में तलब कराने पर उसने सिपाहियों के साथ घर में घुसकर उसे छत से फेंक दिया। इस मामले में महिला ने एसएसपी कार्यालय और न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां शिकायत की है।

फतेहगंज पूर्वी के गांव रम्पुरा कमन निवासी नन्हीं ने पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ वर्ष 2020 में दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसका पति कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, जिसके चलते कोर्ट से उसका गैर जमानती वारंट भी जारी हो गए। इसके बाद भी पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश नहीं किया तो डीजीपी से शिकायत हुई और एसएसपी को उसे कोर्ट में हाजिर कराने के निर्देश दिए गए। उसका भी कोई असर नहीं हुआ तो पुलिस ने विवेचक को छह फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया।

महिला का आरोप है कि इससे बौखलाकर सोमवार रात विवेचक चार सिपाहियों को लेकर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुस गया। मारपीट कर नन्हीं को छत से फेंक दिया, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।

यूपी 112 ने पहुंचाया अस्पताल

युवती की मां का कहना है कि पुलिसकर्मियों के भागने के बाद उन्होंने यूपी 112 को फोन किया तो वे लोग मौके पर पहुंचे और उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन लोगों ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही नन्हीं ने अपने अधिवक्ता देवेश पांडेय के जरिये फरीदपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां भी शिकायत की है। वहीं, आरोपी दरोगा ने रात में अपनी ड्यूटी न होने की बात कहते हुए महिला के गांव में जाने की बात से इनकार किया है।

खुद छत से कूदी महिला

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महिला के पति का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है। मुकदमे के बाद अब वह दोबारा पत्नी के साथ ही रहने लगा है। इसी वजह से पुलिस उसके घर गई थी। इस दौरान डर के कारण महिला अपनी छत से पड़ोसी की छत पर कूद गई, जिसके कारण उसे चोट लगी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें