Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath expressed grief over Kanpur road accident Rs 2-2 lakh compensation announced

पीएम मोदी और सीएम योगी ने कानपुर सड़क हादसे पर जताया दुख, केंद्र और राज्य से 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, कानपुरSat, 1 Oct 2022 11:06 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार के वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश गए हैं। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कानपुर सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम- मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि ये हादसा शनिवार को घाटमपुर के साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच हुआ। 

जानकारी के मुताबिक 35 से 40 लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई जिसके बाद चारों तरफ कोहराम मच गया। जानकारी मिलने तक 25 लोगों के मरने की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। कई गंभीर मरीजों को हैलट भेजा गया है। घटनास्थल पर  एसपी कानपुर आउटर समेत छह थानों की फोर्स मौजूद है। इसके अलावा प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें