Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi will inaugurate Light House today the poor will get their dream house

पीएम मोदी ‘लाइट हाउस’ का आज करेंगे लोकार्पण, गरीबों को मिलेगा उनके सपनों का घर

पीएम मोदी रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे। उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वह वर्चुअल माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 March 2024 05:29 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे। उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वह वर्चुअल माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक डा. अनिल कुमार ने बताया कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया के अंतर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना लखनऊ के सेक्टर-5 में दो हेक्टेयर में निर्मित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने 1 जनवरी 2021 को इसका शिलान्यास किया था। इसका निर्माण पीवीसी फेमवर्क माडल पर बनाया गया है। इस तकनीकी का प्रयोग दुनिया के चुनिंदा देशों में होता है। इसके माध्यम से बेहद कम समय भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाता है। उक्त तकनीकी से मकान टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल एवं आपदारोधी होते हैं। इस तकनीकी का प्रयोग कनाडा जैसे देशों में किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें