Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़piyush jain is betaz badshah without crown king of chemical compound sold formula in 100 crores

केमिकल कंपाउंड का बेताज बादशाह है पीयूष जैन, पान मसाला कंपनी को 100 करोड़ में बेचा था ये फॉर्मूला

पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ कैश की बरामदगी से एक तरफ सियासी घमासान छिड़ा है तो दूसरी तरफ जांच में भी नए-नए मोड़ आ रहे हैं। पीयूष जैन केमिकल कंपाउंड का बेताज बादशाह है। ऐसे में एक पान मसाला बनाने...

Ajay Singh अभिषेक गुप्ता, कानपुर Thu, 30 Dec 2021 09:37 AM
share Share

पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ कैश की बरामदगी से एक तरफ सियासी घमासान छिड़ा है तो दूसरी तरफ जांच में भी नए-नए मोड़ आ रहे हैं। पीयूष जैन केमिकल कंपाउंड का बेताज बादशाह है। ऐसे में एक पान मसाला बनाने वाली फ्रेगरेंस कंपनी को 85 फीसदी कंपाउंड की सप्लाई अकेले वही करता था।

डीजीजीआई की जांच रिपोर्ट में है कि मसाला कंपनी की सफलता का राज पीयूष के पास था। उसके बनाए कंपाउंड से ही पान मसाला तैयार होता था। इसीलिए पीयूष के कंपाउंड की 85 फीसदी खपत इसी में होती थी। यह खुलासा डीजीजीआई के छापे के दौरान हुआ। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक अपने कंपाउंड के एवज में पीयूष मनमाने पैसे लेता था। मसाला कंपनी के प्रवर्तक पीयूष जैन पर कंपाउंड का फॉर्मूला बेचने का दबाव डाल रहे थे। ये डील लंबे समय से चल रही थी जो दिवाली से पहले फाइनल हुई। कंपाउंड का फार्मूला बेचने का सौदा 100 करोड़ में फाइनल हुआ।

इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील खुन्नस में मुखबिरी

पूरी रकम कैश में कई हिस्सों में पीयूष को दी गई। कंपाउंड की ये देश में अबतक की सबसे बड़ी डील थी, जिसकी चर्चा पान मसाला इंडस्ट्री में खूब हुई। पूरी रकम पहुंचने के बाद खुन्नस में मुखबिरी हो गई। गिरफ्तारी का आधार गुजरात में तैयार किया गया। टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर अहमदाबाद की टीम ने मसाला कंपनी की टीपी नगर स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। सिर्फ चार ट्रक माल पकड़ने के लिए अहमदाबाद से टीम आएगी, ऐसा आजतक नहीं हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें