Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PFI was preparing to contest elections in many districts of UP raised donations

यूपी के कई जिलों में पीएफआई कर रहा था चुनाव लड़ने की तैयारी, जुटाया चंदा

पीएफआई यूपी के कई जिलों में निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले जिलों में इसके लिए संगठन के सदस्य ने कई लोगों से सम्पर्क भी कर लिया था। इन्हें आर्थिक मदद की सहमति हुई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 30 Sep 2022 09:38 AM
share Share

पीएफआई यूपी के कई जिलों में निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले जिलों में इसके लिए संगठन के सदस्य ने कई लोगों से सम्पर्क भी कर लिया था। इन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराने पर भी सहमति बन गई थी। लखनऊ के इंदिरानगर से सबसे पहले गिरफ्तार मो.वसीम पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष था और वह इसी साल विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका था। वसीम और अहमद बेग के बाद आलमबाग से पकड़े गये दिलशाद ने भी पीएफआई की सहयोगी संस्था एसडीपीआई के बैनर तले कई सीटों से चुनाव लड़ाने की तैयारी का खुलासा किया है। इसके लिये बाकायदा कई जिलों में युवाओं के साक्षात्कार तक लिये जा चुके हैं।

एसटीएफ और एटीएस के अफसरों का कहना है कि पीएफआई की सहयोगी संस्था एसडीपीआई कई लोगों को चुनाव लड़ा चुकी है। इसी साल बहराइच से वसीम ने भी विधायक का चुनाव लड़ा था। पीएफआई ने उसकी आर्थिक मदद की थी। हालांकि वह बहुत कम वोट पाया था। वसीम को एसटीएफ ने इंदिरा नगर से गिरफ्तार किया था। वह खुद को दर्जी बताता था। वसीम ने पीएफआई के कई कदमों के बारे में बताया था। उसकी बात को और मजबूती बुधवार को आलमबाग के आजादनगर से गिरफ्तार मो. दिलशाद से पूछताछ में मिली। दिलशाद ने भी खुलासा किया कि वह पीएफआई का प्रदेश सचिव रहा है। उससे भी कहा गया था कि कुछ लड़कों को चुनाव लड़ने के लिए तैयार करना है।

बलरामपुर, शाहजहांपुर, बहराइच समेत कई जिले चुने गये
एटीएस व एसटीएफ के मुताबिक मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले जिले जैसे बलरामपुर, शाहजहांपुर, बहराइच, अलीगढ़, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर समेत कई इलाके चुनाव लड़ाने के लिए चुने गये। यहां के लिये बाकायदा पीएफआई ने कुछ युवकों को मैदान में उतारने पर मुहर भी लगा दी। एक अधिकारी के मुताबिक वसीम ने यह भी कुबूला था कि पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई तेज होने से उनकी इस तैयारी में बाधा पहुंची है। सबसे ज्यादा दिक्कत अब फंड जुटाने की हो गई है। वसीम ने यह भी बताया था कि पीएफआई के पास चुनाव लड़ाने के लिए पर्याप्त फंड जुटा लिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें