बरेली में छात्रो को थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने वाले शख्स की हुई पहचान, जानिए कौन है ये रईसजादा?
उत्तर प्रदेश के बरेली में थार गाड़ी से छात्रों को कुचलने की कोशिश करने वाले शख्स का पता चल गया है। आरोपी बिजपुरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर रवि पटेल है जिसने मामूली विवाद पर छात्रों को गाड़ी से कुचलने की
उत्तर प्रदेश के बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को चंदपुर बिचपुरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर रवि पटेल ने कार से कुचलने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसके दो साथियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि सनराइज कॉलोनी निवासी छात्र सोमवार रात रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मेंस हास्टल में रहने वाले अपने दो साथियों के साथ मेडिसिटी अस्पताल में दवाई लेने गया था। अस्पताल के बाहर दुकान पर चाय पीने के दौरान थार सवार लड़कों से उनका विवाद हो गया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से एक छात्र की पिटाई कर दी।
जब वो लोग जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने थार उनके पीछे दौड़ाकर कुचलने की कोशिश की लेकिन वे लोग हॉस्टल में घुस गए। इसके बाद आरोपियों ने हॉस्टल के बाहर दो-तीन राउंड फायरिंग की। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।