Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Perfume businessman Piyush Jain case was also registered in the sections of smuggling

चुनावी मुद्दा बने इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा, तस्करी की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीआरआई ने पीयूष जैन के खिलाफ कस्टम एक्ट 135 का मुकदमा दर्ज किया है। उस पर तस्करी करने का आरोप लगा है। अब जल्द ही डीआरआई की टीम जेल...

Yogesh Yadav कानपुर हिन्दुस्तान, Thu, 17 March 2022 07:12 PM
share Share

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीआरआई ने पीयूष जैन के खिलाफ कस्टम एक्ट 135 का मुकदमा दर्ज किया है। उस पर तस्करी करने का आरोप लगा है। अब जल्द ही डीआरआई की टीम जेल में पीयूष से पूछताछ करके साक्ष्य जुटाएगी। 

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज स्थित फर्म में छापा मारकर महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने 196 करोड़ रुपये, 23 किग्रा विदेशी मुहर लगा सोना और 600 लीटर चंदन का तेल बरामद किया था।

वहीं विदेशी सोना बरामदगी के मामले में डायरेक्टरेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस विवेचना कर रहा है । मामले में डीआरआई की टीम ने पीयूष जैन के खिलाफ लखनऊ में कस्टम एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। उसी मामले में रिमांड लिया गया है। अब पीयूष के खिलाफ दूसरा मामला भी चलेगा। डीआरआई ने पीयूष को सोना तस्करी का आरोपित माना है।

सोना पीयूष तस्करी के जरिए विदेश से भारत लाया है। विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि डीआरआई ने दूसरा मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब जल्द ही दोबारा पीयूष जैन से पूछताछ होगी। इसके लिए अनुमति मांगी जाएगी। जिससे साक्ष्य जुटाकर दाे महीने में चार्जशीट दाखिल की जा सके।  अभी तक चंदन के तेल को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। डीजीजीआई की टीम को चंदन तेल के मामले में कार्रवाई करनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें