राहत : ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी खत्म, अब सात दिन में पहुंचेगा घर
चिप की कमी से ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हो गए थे। इससे डीएल की पेंडेंसी 10 लाख के पार कर गई थी। अब परिवहन विभाग ने दावा किया है कि स्मार्ट चिप कंपनी को लगातार चिप उपलब्ध हो रहे है।
रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते चिप की कमी से ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हो गए थे। इससे डीएल की पेंडेंसी 10 लाख के पार कर गई थी। अब परिवहन विभाग ने दावा किया है कि स्मार्ट चिप कंपनी को लगातार चिप उपलब्ध हो रहे है। डीएल की पेंडेंसी खत्म हो गई है। है। अब आवेदकों के पते पर सात से दस दिनों के भीतर डीएल उनके घर पहुंचेगा।
उप परिवहन आयुक्त आईटी सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि अप्रैल और मई माह में परिवहन विभाग ने रिकॉर्ड 10 लाख डीएल जारी किए। जिससे अब आवेदकों के लंबित लाइसेंस उनके घरों पर पहुंचने लगे। यही वजह रही कि अब जून माह के डीएल सात दिन के अंदर आवेदकों के घर पहुंचने लगे हैं। इससे पूरी तरह से लाइसेंस की वेटिंग खत्म हो गई है। इससे सबसे ज्यादा परमानेंट और भारी वाहन वाले डीएल आवेदकों को राहत मिलेगी।
डीएल न पहुंचे तो यहां करें शिकायत
डीएल अप्रूवल के बाद सात कार्य दिवसों में डीएल घर के पते पर न पहुंचे तो आवेदक परिवनह विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800151 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत करते समय आवेदक के पास डीएल नंबर होना जरूरी है।