Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On the orders of Energy Minister AK Sharma enforcement team incharge and JE suspended

योगी के मंत्री के आदेश पर प्रभारी प्रवर्तन दल और जेई सस्पेंड, हेड कास्टेंबल पर भी गिरी गाज

यूपी में योगी के मंत्री एके शर्मा ने बिजली चोरी के मामले में निरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल और अवर अभियंता विजिलेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश दिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 28 July 2024 10:48 PM
share Share

यूपी में योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बलिया जिले में बिजली चोरी के मामले को रफादफा करने के लिए पैसा मांगने के मामले में निरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल अमित कुमार यादव और अवर अभियंता विजिलेंस गोपीचंद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। इसी मामले में तत्कालीन मुख्य आरक्षी राजकुमार जो इस समय फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी फिरोजाबाद को निर्देश दिया है। 

बिजली चोरी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के लिए ग्राम व पोस्ट चंद्रावर जिला बलिया निवासी विवेक कुमार चौहान और अंकित कुमार यादव से पैसा मांगने का ऑडियो क्लिप संज्ञान में आने पर ऊर्जा मंत्री ने यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के साथ ही मंत्री ने बिजली कार्मिकों और विजिलेंस टीम के कार्मिकों को चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार का कोई भी मामला संज्ञान में आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ऊर्जा मंत्री ने रविवार को जल निगम फील्ड हास्टल लखनऊ से सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं अधीक्षण अभियंताओं तथा उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान ही बलिया का उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में आया जिसमें उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी के मामलों में कार्मिकों की संलिप्तता सीधे-सीधे विभागीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने के साथ ही विभाग की छवि को धूमिल करने का कृत्य है। ऐसे कार्मिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाए। प्रबंध निदेशकों को निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले कार्मिकों को माफ नहीं किया जाएगा। कार्मिक अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें