Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़no problem for Aadhar card name address photo change process special facility started in Meerut

आधार कार्ड के लिए नहीं होगी परेशानी, मेरठ में शुरू हुई खास सुविधा 

आधार कार्ड संबंधी कार्य के लिए अब लोगों को बैंकों और डाकघरों में परेशान नहीं होना होगा। यूआईडीएआई का शहर में फुटबॉल चौक पर पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली रोड पर आधार सेवा केंद्र चालू हो गया। यहां...

Amit Gupta वरिष्ठ संवाददाता, मेरठFri, 20 Aug 2021 11:11 AM
share Share
Follow Us on

आधार कार्ड संबंधी कार्य के लिए अब लोगों को बैंकों और डाकघरों में परेशान नहीं होना होगा। यूआईडीएआई का शहर में फुटबॉल चौक पर पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली रोड पर आधार सेवा केंद्र चालू हो गया। यहां एक दिन में 400 लोगों के आधार कार्ड संबंधित कार्यों को निपटाया जा सकेगा। रविवार को सेंटर बंद रहेगा। इसके साथ ही सेंटर सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक खुला रहेगा।

सेंटर इंचार्ज नदीम अहमद के अनुसार अब आधार सेंटर में सभी सुविधाएं सुचारू रूप से शुरू हो चुकी हैं। हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए सेंटर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सेंटर पर आने वाले लोगों के हाथों को सेनेटाइज कराने के साथ उनका तापमान चेक किया जा रहा है। सेंटर में बैठने की व्यवस्था भी इसी हिसाब से बनाई गई है। यह पूरा सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। अन्य केंद्रों पर आमतौर पर सामने आने वाली समस्याओं से यहां सामना नहीं होगा। यहां नए एनरॉलमेंट बिल्कुल निशुल्क है। ये पूरा सेंटर पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर होने का अहसास कराता है। नागरिकों की सुविधा के लिए इस सेंटर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड से जुड़े सभी काम हो रहे हैं। निशुल्क नया आधार, आधार में पता अपडेट कराना, मोबाइल नंबर, ईमेल या फिर फोटो या बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने तक के सभी काम किए जा रहे हैं। नाम, जन्म तिथि आदि में बदलाव भी यहां कराया जा सकता है। इसके साथ ही यहां यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जा रहा है। कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें