नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में किया बड़ा फेरबदल, बिहार में 12 सिविल सर्जन सहित 179 डॉक्टरों का तबादला
बिहार में 12 जिलों के सिविल सर्जनों सहित कुल 179 डॉक्टरों का तबादला बुधवार को किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपर निदेशक, क्षेत्रीय अपर निदेशक व सिविल सर्जन सहित 20 अधिकारियों, चिकित्सा शिक्षा के 89...
बिहार में 12 जिलों के सिविल सर्जनों सहित कुल 179 डॉक्टरों का तबादला बुधवार को किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपर निदेशक, क्षेत्रीय अपर निदेशक व सिविल सर्जन सहित 20 अधिकारियों, चिकित्सा शिक्षा के 89 प्राध्यापक व अन्य, 35 जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, 17 जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व 18 आयुष डॉक्टरों का स्थानांतरण किया गया। सभी संवर्गों के तबादले की अलग-अलग अधिसूचना जारी कर दी गयी।
विभाग के अनुसार नवादा में डॉ. निर्मला कुमारी, मुजफ्फरपुर में डॉ. विनय कुमार शर्मा, कैमूर में डॉ. मीणा कुमारी, पश्चिमी चंपारण में डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी, औरंगाबाद में डॉ. कुमार विरेंद्र प्रसाद, सीतामढ़ी में डॉ. सुरेश चंद्र लाल, दरभंगा में डॉ. अनिल कुमार, लखीसराय में डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी, सुपौल में डॉ. इंद्रजीत प्रसाद, जमुई में डॉ. अजय कुमार भारती, वैशाली में डॉ. प्रमोद कुमार सिंह एवं पूर्वी चंपारण में डॉ. अंजनी कुमार को सिविल सर्जन के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इनके अतिरिक्त डॉ. चंद्रभूषण नारायण को अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग, पटना, डॉ. राकेश चंद्र सहाय वर्मा को क्षेत्रीय अपर निदेशक तिरहुत, डॉ. वीरेंद्र सत्यार्थी को क्षेत्रीय अपर निदेशक मुंगेर, डॉ. सरोज कुमारी सिंह को क्षेत्रीय अपर निदेशक सारण, डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग पटना, डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी को अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग पटना एवं डॉ. आरएन द्विवेदी को निदेशक, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, पटना में पदस्थापित किया गया है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा से जुड़े 89 डॉक्टरों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पदस्थापित प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेजीडेंट/ ट्यूटर शामिल हैं।
डॉ. हर्षवर्धन की एम्स, पटना में तीन माह का सेवा विस्तार
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हर्षवर्धन कुमार को एम्स, पटना में तीन माह के लिए प्रतिनियुक्ति की अवधि का सेवा विस्तार किया गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किया।