Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़nia raid on pfi doctor picked up from kanpur along with his family released after interrogation

पीएफआई पर और कसा शिकंजा: कानपुर से डॉक्‍टर को परिवार समेत उठाया, पूछताछ के बाद छोड़ा

NIA की टीम सुबह कानपुर पहुंची और दस्तावेजों के आधार पर एक डॉक्‍टर को परिवार समेत मूलगंज थाने ले आई। डॉक्‍टर को पीएफआई का सदस्य बताया जा रहा है लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी जा रही है।

Ajay Singh हिंदुस्‍तान, कानपुरWed, 11 Oct 2023 03:27 PM
share Share
Follow Us on

NIA Raid Against PFI: पीएफआई से जुड़े कट्टरपंथियों की जांच के लिए एनआईए ने बुधवार को कानपुर में छापा मारा। डॉक्‍टर को परिवार समेत हिरासत में लेकर मूलगंज थाना लाया गया, जहां पर बंद कमरे में एनआईए की टीम ने कई घंटे पूछताछ की। बाद में उन्‍हें और परिजनों को छोड़ दिया गया।

एनआईए की टीम सुबह यहां पहुंची। दस्तावेजों के आधार पर डॉक्‍टर को परिवार समेत मूलगंज थाने ले आई। डॉक्‍टर को पीएफआई का सदस्य बताया जा रहा है लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी जा रही है। डॉक्‍टर को बुधवार सुबह लखनऊ नंबर की इनोवा कार से आए एनआईए के अफसरों ने घर के पास से उठा लिया। 

इससे पहले डाक्टर से 3 जून 2022 में हुई हिंसा के मामले में भी पुलिस ने पूछताछ की थी। तब भी डॉक्टर पर फंडिंग के आरोप लगे थे। एनआईए फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि कई घंटे पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें