Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़My daughter made false allegations Video of rape victim s father goes viral in Asaram Bapu case investigation started

मेरी बेटी ने झूठे आरोप लगाए....आसाराम बापू मामले में रेप पीड़िता के पिता का वीडियो वायरल, जांच शुरू

आसाराम बापू से जुड़े एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता के पिता का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा व्यक्ति आसाराम पर आरोप लगाने पर बेटी को लेकर माफी मांग रहा है।

भाषा शाहजहांपुरWed, 13 March 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on
मेरी बेटी ने झूठे आरोप लगाए....आसाराम बापू मामले में रेप पीड़िता के पिता का वीडियो वायरल, जांच शुरू

आसाराम बापू से जुड़े एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता के पिता का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए देखा जा सकता है,कृपया हमें माफ कर दें। मेरी बेटी ने झूठे आरोप लगाए थे। वीडियो को यह दावा करते हुए प्रसारित किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स पीड़िता का पिता है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसाराम बापू पर शाहजहांपुर की नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई थी। 

वीडियो को लेकर पीड़िता के पिता ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि आसाराम बापू के अनुयायियों द्वारा उन्हें नीचा दिखाने के लिए यह फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा वीडियो नहीं है और न ही हमने ऐसा कोई बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति पीड़िता का पिता बन कर बात कर रहा है, उसका हुलिया और आवाज में भी काफी भिन्नता है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से शिकायत की है कि जिसने यह फर्जी वीडियो वायरल किया है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल ही कोतवाली प्रभारी को पीड़िता के घर भेजा जहां पीड़िता के पिता ने लिखित रूप से कहा कि वायरल वीडियो उनका नहीं है तथा एक साजिश के तहत इसे वायरल किया गया है। मीणा ने कहा,''हम मामले को देख रहे हैं। वायरल वीडियो कहां से आया है --इसकी जांच की जा रही है।

आसाराम बापू (81) ने 2013 में शाहजहांपुर की 16 साल की एक नाबालिग के साथ अपने जोधपुर आश्रम में दुष्कर्म किया था और उन्हें 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद से आसाराम बापू जेल में बंद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें