Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muzaffarnagar: Uproar during the reception of RLD MLA Madan Bhaiya and Chandrashekhar vehicles were broken allegations on BJP

मुजफ्फरनगर: रालोद विधायक मदन भैया और चंद्रशेखर के स्वागत के दौरान बवाल, गाड़ियां तोड़ीं, भाजपा पर आरोप

मुजफ्फरनगर में खतौली के रालोद विधायक मदन भैया एवं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर के स्वागत कार्यक्रम के दौरान पार्किंग में खड़ी समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। आरोप भाजपा पर है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, खतौली (मुजफ्फरनगर)Fri, 20 Jan 2023 09:13 PM
share Share

मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में शुक्रवार को खतौली के रालोद विधायक मदन भैया एवं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर के स्वागत कार्यक्रम के दौरान पार्किंग में खड़ी समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। गाड़ियों के पास पेट्रोल से भरी बोतल भी मिली, जिससे पेट्रोल बम भी फेंकने की आशंका जताई जा रही है। हंगामा करते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता समेत आठ लोगों पर तोड़फोड़ व गाड़ियों में आग लगाने का आरोप लगाया और थाने पर तहरीर भी दी। 

शुक्रवार सुबह भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद गठबंधन विधायक मदन भैया भूपखेड़ी गांव में स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। जिसमें छह-सात गाड़ियां कार्यकर्ताओं की व एक गाड़ी बुढ़ाना के क्राइम इस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की शामिल है। घटना के दौरान पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

घटना के बाद चंद्रशेखर व विधायक कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तोड़फोड़ करने वाले शरारती तत्वों को पकड़ने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। घंटो चले हंगामे के बाद रतनपुरी इस्पेक्टर मिथुन दीक्षित ने शनिवार तक आरोपियों को पकड़ने जाने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया। मेरठ निवासी संजीव कुमार की ओर से भाजपा नेता समेत सात लोगों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी गई है। 

अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज :
सीओ बुढ़ाना विनय गौतम का कहना है कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की सभा में चार गाड़ियां  पार्किंग से अलग खेत में खड़ी हुई थी। अज्ञात आरोपियों ने उन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। मौके पर पेट्रोल बम मिलने की बात अफवाह है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रतनपुरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें