Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muzaffarnagar News: Sir the husband has died now file a report the woman is making rounds of the police station

साहब, पति की मौत हो गई अब रिपोर्ट तो दर्ज कर लो, थाने का चक्कर काट रही महिला

यूपी के खतौली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पति की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत का राज जानने के लिए पिछले करीब डेढ़ महीने से कोतवाली के चक्कर काट रही है।

हिन्दुस्तान मुजफ्फरनगरSun, 10 Sep 2023 12:29 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के खतौली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पति की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत का राज जानने के लिए पिछले करीब डेढ़ महीने से कोतवाली के चक्कर काट रही है लेकिन रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर की बात है पुलिस दी गई तहरीर पर भी लेने को तैयार नहीं है।

शनिवार को एक बार फिर पीड़ित महिला ने समाधान दिवस पहुंचकर पति को इंसाफ दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। मध्य प्रदेश निवासी शकीला ने बताया कि उसकी शादी नई आबादी निवासी एक युवक के साथ हुई थी। करीब दो महीने पहले पति को छोड़कर अपने मायके में चली गई। कुछ दिन रहने के बाद फोन पर सूचना मिली की पति की मौत हो गई है। पति की मौत की खबर सुनकर ससुराल पहुंची तो वहां ससुरालयों ने घर से बाहर निकाल दिया। ससुराल से पति की मौत का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है। आरोप है की पति की मौत के बाद जब ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने हजारों की नगदी और सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के बारे में जब ससुराल से जानकारी ली तो उन्होंने बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल से निकल जाने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की। शनिवार को कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला ने समाधान दिवस में समस्याएं सुन रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी डा रविशंकर मिश्रा और कोतवाल मुकेश कुमार को आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें