Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muzaffarnagar Khatauli assembly winner SP-RLD madan bhiya or BJP rajkumari saini counting live update 8 december

मुजफ्फरनगर के खतौली का कौन होगा सरताज, सपा-रालोद या भाजपा? फैसला कल

विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट का कौन सरताज होगा? परिणाम से पहले सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। कल परिणाम आने के बाद उपचुनाव के नतीजे का फैसला होगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान टीम, मुजफ्फरनगरWed, 7 Dec 2022 08:21 PM
share Share

विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट का कौन सरताज होगा? परिणाम से पहले सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। इस सीट से सपा-रालोद ने मदन भैया और भाजपा ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया है। पांच दिसंबर को हुई वोटिंग में दोनों की दलों के प्रत्याशियों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। दोनों ही दल अपने-अपने प्रत्याशी की बड़े अंतर से जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि ये तो कल दोपहर तक ही पता चल पाएगा। नवीन मंडी में सुबह आठ बजे से खतौली उपचुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मतगणना के साथ ही 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा। मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे नवीन मंडी स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। बतादें कि आठ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा ने जीती थी। भाजपा के विक्रम सैनी इस सीट से विधायक चुने गए थे। एक पुराने मामले में विक्रम सैनी को कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इसके बाद विधानसभा सदस्यता ने उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया था। विक्रम सैनी की सदस्यता रद होने के बाद यहां उपचुनाव हुए हैं।

मैदान में हैं 12 प्रत्याशी

खतौली उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, लेकिन इनमें से दो निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप ठाकुर एवं कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां सुरेश देवी ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया था। इस प्रकार 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना को जिला प्रशासन ने करीब 15 टेबल की व्यवस्था की है। 14 टेबल पर ईवीएम मशीन और एक टेबल पर बैलेट पोस्टर की गिनती होगी। इन कर्मचारियों को सुबह छह बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना 27 राउंड में पूरी होगी। मतगणना के परिणाम दोपहर दो बजे तक आने की संभावना है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें