Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Moradabad mayor election result challenged in court request to stop swearing in this district hearing on 26th

मेयर चुनाव रिजल्ट को कोर्ट में चुनौती, इस जिले का शपथ ग्रहण रोकने की गुहार, 26 को सुनवाई

यूपी के सभी मेयर सीटों को भाजपा ने जीत लिया है। सभी मेयर की एक साथ एक ही दिन शपथ ग्रहण की तैयारियां भी चल रही हैं। इस बीच मुरादाबाद नगर निगम के मेयर चुनाव का मामला अदालत पहुंच गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 19 May 2023 09:51 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सभी मेयर सीटों को भाजपा ने जीत लिया है। सभी मेयर की एक साथ एक ही दिन शपथ ग्रहण की तैयारियां भी चल रही हैं। इस बीच मुरादाबाद नगर निगम के मेयर चुनाव का मामला अदालत पहुंच गया है। नजदीकी मुकाबले में हारे कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने मतदान से लेकर मतगणना तक धांधली का आरोप लगाते हुए जिला जज की अदालत में वाद दायर किया है। मांग की कि मेयर पद का चुनाव रद हो। साथ ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर भी रोक लगाई जाए। जिला जज ने स्थगन याचिका पर सुनवाई के लिए 26 मई निर्धारित की है। कांग्रेस ने दायर वाद में रिटर्निंग आफीसर समेत प्रत्याशियों को पक्षकार बनाया है।

नगर निगम में महापौर पद के साथ ही वार्डो में पार्षद पद पर हुए चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित हुए। नतीजे से कांग्रेस खफा है। काग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। प्रत्याशी ने भाजपा और प्रशासनिक अधिकारियों पर मतदान से लेकर मतगणना तक तमाम गड़बड़ी करने के आरोप लगाए है। 

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रिजवान कुरैशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जुनैद एजाज, अमीरुल हसन जाफरी और आनंद मोहन गुप्ता ने जिला जज कोर्ट में वाद दायर किया। कहा गया कि यह चुनाव धांधली भरा है। प्रशासन ने मतदान में मतदाताओं को वोट न डालने के लिए प्रभावित किया। साथ ही भाजपा के दबाव में मतगणना के दिन जमकर धांधली कराई। 

आरोप लगाया कि बूथ संख्या 495 के अलावा कई बूथों पर फर्जी वोटिंग की गई। याचिका में कहा गया कि 16 वें राउंड तक तो सब कुछ सही चला पर जब कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिलने लगी तो वोटों की गिनती में गड़बड़ी होने लगी। इसकी शिकायत मौके पर मौजूद रिटर्निग ऑफिसर से भी की गयी थी। आरोप है कि प्रशासन भाजपा के दबाव में गड़बड़ी कराता रहा। इसी के चलते भाजपा के विनोद अग्रवाल को विजयी घोषित कर दिया। 

याचिका में मेयर चुनाव को शून्य घोषित करने के साथ ही शपथ ग्रहण पर भी याचिका के निस्तारण तक रोक लगाने की मांग की गई है। जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) अजय गुप्ता का कहना है कि स्थगन पर सुनवाई के लिए 26 मई की तिथि निर्धारित की गई है।

यूपी में सबसे कम वोटों से हारे रिजवान, रोमांचल रहा मुकाबला

मुरादाबाद नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा-कांग्रेस के बीच रोमांचक चुनावी मुकाबला हुआ। कांटे के मुकाबले में कांग्रेस आाखिरी राउंड में पिछड़ गई। भाजपा प्रत्याशी ने शुरुआत के कई राउंड तक लंबी लीड लेकर 38 हजार की बढ़त बनाई थी, लेकिन कांग्रेस ने अंतिम चरणों में ऐसा दम भरा कि जीत-हार का अंतर बेहद करीब आ गया। कांग्रेस केवल 3589 वोटों हार गई।

कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को एक लाख 17 हजार और भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को एक लाख 21 हजार वोट मिले। मतगणना के सोलहवें राउंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच 29 हजार का अंतर था जो आखिरी राउंड 22वें तक धीरे-धीरे घटता चला गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें