Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़minor girl hypnotize in gym raped blackmailing by vulgar videos and photos in kanpur fir filed

जिम में नाबालिग को हिपनोटाइज कर रेप, अश्‍लील वीडियो और फोटो से करने लगा ब्‍लैकमेल

कानपुर में एक नाबालिग लड़की को जिम में हिपनोटाइज कर रेप और फिर अश्‍लील वीडियो-फोटो बनाकर ब्‍लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप एक ट्रांसपोर्टर के बेटे पर लगा है। फजलगंज थाने में FIR हुई है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरSat, 18 March 2023 01:49 PM
share Share
Follow Us on

Rape in Gym: कानपुर में एक नाबालिग लड़की को जिम में हिपनोटाइज कर रेप और फिर अश्‍लील वीडियो-फोटो बनाकर ब्‍लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप एक ट्रांसपोर्टर के बेटे पर लगा है। लड़की के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। लड़की ने कानपुर के फजलगंज थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस शनिवार को किशोरी के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराएगी।

दर्शनपुरवा निवासी किशोरी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2021 में फजलगंज स्थित एचएच जिम में उसकी मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई थी। इंस्पेक्टर फजलगंज के मुताबिक अर्जुन सिंह के पिता ट्रांसपोर्टर हैं। तहरीर में किशोरी ने कहा है कि जिम में दोस्ती बढ़ने के बाद आरोपित उसे प्रोटीन पीने की सलाह देता था और हिपनोटाइज करने के बाद उसे खुद इंजेक्शन लगाने लगा। नशीला इंजेक्शन कई दिन लगाने के बाद आरोपित ने उसके साथ रेप किया। कई बार उसकी अश्लील वीडियो और फोटो निकाल ली। इन फोटो और वीडियो के बल पर ब्लैकमेल करने लगा।

शादीशुदा है आरोपित 
किशोरी ने आरोप लगाया है कि अर्जुन सिंह की शादी हो चुकी है और वह दो बच्चों का पिता है। उसने अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए नशे की हालत में उससे कार में विवाह प्रमाण पत्र वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर कराए और फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करा लिया। एक फर्जी रिसेप्शन भी दे दिया, जिसमें सिर्फ उसी के परिवार के लोग शामिल हुए थे।

पीड़िता की तहरीर पर इन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
फजलगंज इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 376 (रेप), 323(मारपीट), 504(जानबूझकर बेइज्जत करना), 506 (जान से मारने की धमकी देना), 328 (अपराध करने के लिए नशीला या विषैला पदार्थ खिलाना), 342 (किसी को गलत तरीके से प्रतिबंधित करना), 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471(सरकारी फर्जी दस्तावेज तैयार करना और उनका प्रयोग करना), पॉक्सो एक्ट की धारा 3 व 4 और आईटी एक्ट की धारा 67 में 15 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता के शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अश्लील फोटो भेज धमकाया
बाबूपुरवा निवासी व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार को उनके वॉट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। उनकी 32 वर्षीय विवाहित बेटी की अश्लील फोटो भेजी हैं। आरोपित ने शहर में पोस्टर छपवाने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर बाबूपुरवा पुलिस ने अज्ञात नंबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें