Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut-Prayagraj Ganga Expressway will be seen on the ground digging land between Meerut-Badayun completed

जल्द जमीन पर दिखेगा मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम, मेरठ-बदायूं के बीच जमीन खुदाई का काम पूरा

मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे (Meerut-Prayagraj Ganga Expressway) का काम बहुत जल्द जमीन पर दिखने लगेगा। चार चरणों में से पहले चरण के तहत मेरठ से बदायूं के बीच जमीन पर खुदाई का काम लगभग हो गया है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, मेरठSun, 18 Sep 2022 06:33 AM
share Share

मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम बहुत जल्द जमीन पर दिखने लगेगा। एक्सप्रेसवे के पहले चरण मेरठ से बदायूं के बीच जमीन पर खुदाई का काम लगभग हो गया है। बारिश खत्म होने पर तेजी से काम होगा।  मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के काम को तेजी से कराने के लिए 594 किमी के पैकेज को चार चरण में बांटा है। पहला चरण 129.700 किलोमीटर का मेरठ से बदायूं के बीच का है। पहले चरण का काम आईआरबी कंपनी को दिया गया है। 

दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के 464.247 किलोमीटर का काम अडानी ग्रुप के पास है। चारों चरण में जमीन पर काम के लिए अधिग्रहित अथवा यूपीडा की ओर से भूस्वामियों से खरीदी गई जमीन को तैयार करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। दैनिक प्रगति रिपोर्ट अपडेट की जा रही है। 

नंबर-1 पर चल रहा मेरठ-बदायूं का काम

रिपोर्ट के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर मेरठ से बदायूं का काम नंबर-1 पर चल रहा है। यह पैकेज 129.700 किलोमीटर का है, जिसमें से 104.550 किलोमीटर में जमीन फाइनल कर खुदाई का काम पूर्ण हो चुका है। इस तरह 80 प्रतिशत से अधिक जमीन तैयार हो चुकी है। अब करीब 20 प्रतिशत जमीन तैयार होने के बाद मिट्टी का काम प्रारंभ हो जाएगा। दूसरे चरण में 73.18 प्रतिशत, तीसरे चरण में 60.19 प्रतिशत और चौथे चरण में 56.17 प्रतिशत प्रगति हुई है। कुल मिलाकर मेरठ से प्रयागराज तक 66.91 प्रतिशत काम अभी हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें