Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati has now expelled dharmveer chaudhary from BSP from Western UP second action after Imran Masood

मायावती ने पश्चिमी यूपी से अब इस बड़े नेता को बसपा से किया बाहर, इमरान मसूद के बाद दूसरा एक्शन 

मायावती ने इसी महीने इमराम मसूद जैसे मुस्लिम नेता को बाहर करने के बाद अब पश्चिमी यूपी से एक और नेता की छुट्टी कर दी गई है। अब बसपा के पूर्व प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी को मायावती ने पार्टी से बाहर कर दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Sep 2023 11:29 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति और नए तेवर के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मायावती लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में लापरवाह, निष्क्रिय और अनुशासनहीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इसी महीने इमराम मसूद जैसे मुस्लिम नेता को बाहर करने के बाद अब पश्चिमी यूपी से एक और नेता की छुट्टी कर दी गई है। अब बसपा के पूर्व प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी को मायावती ने पार्टी से बाहर कर दिया है। 

मायावती के निर्देश पर बसपा की गाजियाबाद जिला इकाई ने यह कार्रवाई की है। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने पत्र जारी कर कहा है कि धर्मवीर चौधरी पूर्व प्रवक्ता पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे थे। उनके द्वारा लगातार अनुशासनहीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिल रही थी। 

शिकायतों की छानबीन करने के बाद उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इनको कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

इमरान मसूद पर भी कुछ इसी तरह के आरोप लगाने के बाद बाहर किया गया था। इन दोनों नेताओं को पश्चिमी यूपी में बसपा का काडर तैयार करने और लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। बसपा सुप्रीमो लखनऊ में रहकर इन दिनों मंडलवार पार्टी संगठन की लगातार समीक्षा कर रही हैं। समीक्षा के दौरान मिलने वाली कमियों के आधार पर नाकारा लोगों को जहां हटाया जा रहा है, वहीं पर अच्छे लोगों को जिम्मेदारियां दी जा रही है।

मायावती ने ऐलान कर रखा है कि वह लोकसभा चुनाव बसपा अपने दम पर लड़ेगी। इसी के आधार पर वह लगातार संगठन को चुस्त करने में लगी हुई है। सूत्रों का कहना है की पूर्वांचल के भी कुछ लापरवाह नेताओं पर कार्रवाई जल्द हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें