Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati congratulated on Republic Day advised the government to introspect

मायावती ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, सरकार को आत्म चिंतन की सलाह

बसपा प्रमुख मायावती ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। मायावती ने नाराजगी जताते हुए सरकार को सलाह दी कि आत्म-चिन्तन भी जरूरी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 26 Jan 2024 11:35 AM
share Share

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सरकार को सलाह दी कि देश दावों एवं वादों के बजाय ठोस प्रगति की राह पर चले तो बेहतर होगा।  बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर अपने बधाई संदेश में कहा कि देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

उन्‍होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहाकि यह वह ख़ास मौका है जब देश की लोकतांत्रिक मान-मर्यादाओं व पवित्र संविधान के आदर्श मानवीय मूल्यों से आमजन को लाभान्वित कराने के प्रति सरकार द्वारा आत्म-चिन्तन की आवश्यकता है।
अपने पोस्ट में मायावती ने कहा कि भारत का मानवतावादी संविधान देश के समस्त नागरिकों के न्याय व समतामूलक विकास के कल्याणकारी जीवन की गारंटी देता है, किन्तु इस पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अमल नहीं करने का परिणाम है कि यहां के अधिकतर लोग गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि से त्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं। 

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति का सही मापदंड गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि का उन्मूलन तथा प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि है, ना कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का विकास या बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की पूंजी में इजाफा। अतः देश दावों एवं वादों के बजाय ठोस प्रगति की राह पर चले तो बेहतर।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें