Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati attacks Modi government on budget

केंद्र का सौतेला व्यवहार कोई नई बात नहीं, बजट पर मायावती का मोदी सरकार पर हमला

बसपा प्रमुख मायावती ने संसद में पेश बजट पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने पोस्ट कर कहा कि केंद्र का सौतेला व्यवहार कोई नई बात नहीं है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 26 July 2024 11:37 AM
share Share

संसद में पेश किए गए बजट पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला किया। हमलावर  मायावती ने कहा कि केन्द्र द्वारा ऐसा सौतेला व्यवहार आज कोई नई बात नहीं। मायावती ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक बाद एक दो पोस्ट किए है। मायावती ने लिखा कि एनडीए सरकार द्वारा संसद में पेश बजट में भी देश व आमजनहित से अधिक राजनीतिक स्वार्थ के तहत विभिन्न राज्यों के बीच भेदभाव, पक्षपात व असंतुलन बढ़ाने के विरुद्ध आक्रोश व विरोध स्वाभाविक, हालांकि केन्द्र द्वारा ऐसा सौतेला व्यवहार आज कोई नई बात नहीं। बीएसपी ने भी यूपी में इसे झेला है।

इसके बाद मायावती ने लिखा कि यूपी बीजेपी के एक दलित सांसद द्वारा बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को भारतरत्न की उपाधि देने की माँग करने की वजाय केन्द्र की सत्ता में अपनी सरकार से इसे तुरन्त दिलवाये जिसका बीएसपी भी दिल से स्वागत करेगी, वरना इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करना बंद करें। दरअसल इस बार के आम बजट में केंद्र सरकार ने जहां कुछ राज्यों को लेकर खास घोषणाएं की, वहीं शेष राज्यों का कहना है कि उनके साथ ज्यादती हुई है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें