Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़many leaders including sp mla abhay singh s father and wife joined bjp deputy cm brajesh pathak

सपा विधायक अभय सिंह के पिता और पत्‍नी सहित कई नेता बीजेपी में शामिल, डिप्‍टी CM ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्‍यता 

समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह की पत्‍नी सरिता सिंह,  पिता भगवान सिंह बख्‍श सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। कई अन्‍य नेताओं ने भी डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्‍यता ली।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊMon, 22 April 2024 12:00 PM
share Share

Lok Sabha Election 2024: यूपी की गोसाईगंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह की पत्‍नी सरिता सिंह,  पिता भगवान सिंह बख्‍श सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। उनके अलावा बीएसपी सरकार में मंत्री रहे सरदार सिंह, पूर्व सांसद संतोष सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पौत्र सोमेशपति त्रिपाठी सहित कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा की सदस्‍यता ली है। डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पार्टी कार्यालय में सभी को सदस्‍यता दिलाई। 

ये नेता हुए शामिल 
सोमवार को भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में गोरखपुर की खजनी सीट से पूर्व विधायक पहलवान सिंह, मांट से पूर्व विधायक और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष कुं.कुशलपाल सिंह, अयोध्‍या के पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्‍यक्ष और बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर करूणाकर पांडेय, अजलगंज की नगर पंचायत अध्‍यक्ष लक्ष्‍मी वर्मा, बेलसर की नगर पंचायत अध्‍यक्ष और सपा नेत्री सुशीला देवी, रिसिया की नगर पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती मुन्‍नी देवी, उन्‍नाव के ब्‍लॉक प्रमुख प्रेम चंदेल, संतकबीनगर के बसपा से पूर्व विधानसभा प्रत्‍याशी संतोष बेलदार, आगरा से पूर्व लोकसभा प्रत्‍याशी कुंवर चंद्र वकील, सर्व विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राम गोपाल राठौर, जौनपुर में आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्‍यक्ष विजय कुमार गुप्‍ता, वाराणसी से अखिल विश्‍व भोजपुरी समाज विकास मंच के प्रदेश अध्‍यक्ष अरविंद पांडेय, एटा बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, लखीमपुर से बसपा के प्रमोद चौधरी, सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष देवरिया के ब्रजेश कुमार यादव, फरुर्खाबाद से आगरा स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधान परिषद प्रत्‍याशी शरद श्रीवास्‍तव, अयोध्‍या से सपा नेता राजमणि यादच, शंभूनाथ सिंह, रमाकांत यादव, संजय सिंह राजू, धर्मराज कोरी, सुल्‍तानपुर से बसपा के राजमणि वर्मा, लखनऊ से बसपा के सरोज कुमार शुक्‍ल और आगरा से अधिवक्‍ता सभा के पूर्व कोषाध्‍यक्ष सर्वेश चन्‍द्र कुलश्रेष्‍ठ शामिल रहे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें