Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Man arrested for making indecent remarks on Mulayam Singh Yadav death in Lucknow

मुलायम सिंह यादव की मौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, लिखा था- मुल्ला मुलायम की शव यात्रा पर...

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनपर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के मामले में यूपी पुलिस ने शुभम गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊThu, 13 Oct 2022 10:44 PM
share Share

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शुभम गुप्ता के तौर पर हुई है। आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो लखनऊ का रहना वाला है और राष्ट्रीय स्वमंसेवक संघ का सक्रिय सदस्य है। आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि 'मुल्ला मुलायम के कुकर्मों को देखकर कोई भी सच्चा हिंदू उसे श्रद्धांजलि देना तो बहुत दूर, मुलायम की शव यात्रा पर थूकना भी अपने थूक का अपमान समझेगा।' इसी टिप्पणी को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों लंबे समय से बीमार चल रहे मुलामय सिंह यादव की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मृत्यु हुई थी। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई थी। मुलायम सिंह यादव की छवि जननेता की थी जिनकी समाज के हर वर्ग में पैठ थी। मुलायम सिंह यादव के निधन पर पार्टी विचारधारा से इतर सभी बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया था। 

दरअसल मुलायम सिंह यादव से कुछ लोगों की घृणा के पीछे कारण का कारण कार सेवकों पर गोली चलाने का आदेश है जो उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस के वक्त दिया था। मुलायम सिंह यादव उस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार सेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था जिसकी वजह से कुछ लोग मुलायम सिंह यादव से नफरत करते हैं।  

भदोही में भी केस दर्ज 
भदोही। सपा के संरक्षक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरा देश मर्माहत है। इस बीच, कुछ लोगों ने गत दिनों उनको लेकर गलत टिप्पणी सोशल मीडिया पर कर दी। जिसकी शिकायत ज्ञानपुर कोतवाली में बुधवार की देर रात अखिल भारतीय यादव महासंघ के पदाधिकारियों ने की। हरकत में आई पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व शहर से सटे मर्दनपुर गांव निवासी रामधर यादव उर्फ पंचू ने दी गई तहरीर में कहा कि मोबाइल नंबर 9415204115 व 7275774497 नाम व पता अज्ञात द्वारा सपा के संरक्षक व देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की मौत पर 10 अक्तूबर को अभद्र टिप्पणी करते हुए उसे कई वाट्सअप ग्रुपों पर चलाया गया है। इससे न सिर्फ समाज के लोगों को मानसिक पीड़ा पहुंची है बल्कि सामाजिक ताना-बाना भी बिगाड़ने का काम किया गया है। मामले की जांच कराकर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

शहर के मेन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में गुरुवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 72 घंटे में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर शहर के इंद्रामिल चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पदाधिकारियों की ओर से आमरण अनशन किया जाएगा। इस मौके पर वीरेद्र यादव आदि रहे। उधर, ज्ञानपुर कोतवाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर बुधवार की देर रात ही आईपीसी की धाराओं 501 व 505 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है। दावा किया कि जांच के बाद आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।

अध्यापक का भी मैसेज हो रहा वायरल
भदोही। औराई ब्लाक क्षेत्र में तैनात एक अध्यापक का भी मैसेज गुरुवार को तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें उनसे पूर्व सीएम को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। औराई थाने पर कुछ लोगों ने पहुंच कर तहरीर दी है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें