Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़making learning driving license in up has become easier no need to go to rto

यूपी में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ और आसान, RTO जाने की जरूरत नहीं; जानें पूरी प्रक्रिया

घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने वालों के लिए राहत की खबर है। परिवहन विभाग ने आधार प्रमाणीकरण फेसलेस लर्निंग डीएल आवेदन को पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड पर कर दिया है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊSun, 4 June 2023 10:29 AM
share Share

Driving licence: घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने वालों के लिए राहत की खबर है। परिवहन विभाग ने आधार प्रमाणीकरण फेसलेस लर्निंग डीएल आवेदन को पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड पर कर दिया है। लिहाजा लर्निंग डीएल आवेदन पर आरटीओ कार्यालय के दखल को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन में टेस्ट पास करते ही लर्निंग डीएल ऑटोमेटिक अप्रूव हो जाएगा। इसके बाद आवेदक लर्निंग डीएल का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

टेस्ट में फेल होने पर 50 रुपये में दोबारा आवेदन लर्निंग डीएल बनवाने के लिए 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले आवेदक को आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। आवेदक अपना आवेदन sarathi. parivahan. gov. in जाकर कर सकेंगे। जहां प्रपत्र अपलोड करके टेस्ट देंगे। टेस्ट में पास होने पर प्रिंट आउट निकाल लें। वहीं टेस्ट में फेल होने पर उसी एप्लीकेशन नंबर पर दोबारा 50 रुपये देकर पुन टेस्ट दे सकते है। उप परिवहन आयुक्‍त सगीर अंसारी ने कहा कि लर्निंग डीएल आवेदन के बाद आरटीओ स्तर पर लापरवाही हो रही थी। प्रक्रिया ऑटोमेटिक कर दी है। यह व्यवस्था प्रदेश में एक जून से लागू हो गई। 

पांच शहरों से सर्वाधिक लर्निंग डीएल के आवेदन

लखनऊ 6551
कानपुर 5416
गाजियाबाद 6735
प्रयागराज 6672
आगरा 5035

अगला लेखऐप पर पढ़ें