Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Major road accident in Basti high speed car rammed into standing container five people Dead

बस्ती में बड़ा सड़क हादसा, खड़े कंटेनर में घुस गई तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। हादसा इतना भीषण था कि गैस कटर से काटकर लाश निकालनी पड़ी।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, बस्तीSun, 23 Oct 2022 10:43 PM
share Share
Follow Us on


उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। फोरलेन पर मुंडरवा थाने के पास खझौली पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक शख्स को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे लोगों को गैस कटर से काटकर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक रूट डायवर्जन के चलते सड़क पर कई जगहों पर कंटेनर लगे हुए थे। रविवार रात करीब आठ बजे लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही कार खझौला पुलिस चौकी के पास खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। कार में पांच लोग सवार थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी की गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा कंटेनर में घुस गया। 

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मदद के लिए स्थानीय लोग सामने आए। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची और गैस कटर मंगवाकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर थी जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं और एक किशोर है। मृतकों में से एक शख्स की पहचान योगेंद्र कुमार के तौर पर हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें