Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Major police and administrative reshuffle in UP DMs of many districts changed SP-SSP also transferred

यूपी में बड़ा पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के डीएम बदले, एसपी-एसएसपी के भी तबादले

यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को कई जिलों के डीएम समेत एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसके साथ ही कई जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी बदला गया है। मुरादाबाद में डीएम-एसएसपी दोनों बदल गए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 June 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को कई जिलों के डीएम समेत एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसके साथ ही कई जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी बदला गया है। मुरादाबाद में तो डीएम और एसएसपी दोनों बदल दिया गया है। मुरादाबाद, के अलावा सीतापुर, कासगंज, सहारनपुर, चित्रकूट, बांदा, श्रावस्ती, कौशांबी, संभल, हाथरस और बस्ती के डीएम बदल दिए गए हैं। जिन आईपीएस अफसरों को बदला गया है उनमें सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, आजमगढ़, बरेली, चंदौली और प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बाद के ही आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले की चर्चा हो रही थी। चुनाव बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर डीएम और एसपी बदले गए हैं। जिलों से हटाए गए अधिकतर आईएएस अफसरों को विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

अनुज सिंह डीएम सीतापुर से डीएम मुरादाबाद, अभिषेक आनंद डीएम चित्रकूट से डीएम सीतापुर, दुर्गा शक्ति नागपाल डीएम बांदा से डीएम लखीमपुर खीरी बनाई गई हैं। नगेंद्र प्रताप विशेष सचिव आयुष विभाग एवं प्रभारी महानिदेशक आयुष से डीएम बांदा, शिवशरणप्पा जीएन नगर आयुक्त कानपुर से डीएम चित्रकूट, रवीश गुप्ता अपर महानिरीक्षक निबंधन एवं विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन से डीएम बस्ती बनाए गए हैं।

अजय कुमार द्विवेदी विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से डीएम श्रावस्ती, मधुसूदन हुल्गी अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान से डीएम कौशांबी, मनीष बंसल डीएम संभल से डीएम सहारनपुर बनाए गए हैं। राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास से डीएम संभल, आशीष कुमार उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सहारनपुर से डीएम हाथरस और मेधा रूपम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा से डीएम कासगंज बनाई गई हैं।

आंद्रा वामसी डीएम बस्ती से विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन व अपर महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन व मानवेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद से अपर महानिदेशक आयुष बनाए गए हैं। सुधा वर्मा डीएम कासगंज से विशेष सचिव महिला कल्याण, डा. दिनेश चंद्रा डीएम सहारनपुर से विशेष सचिव चीनी उद्योग गन्ना विकास, महेंद्र कुमार डीएम लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव नगर विकास बनाए गए हैं।

कृतिका शर्मा डीएम श्रावस्ती से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अपर निदेशक एसजीपीजीआई, राजेश कुमार राय डीएम कौशांबी से विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, अर्चना वर्मा को डीएम हाथरस से विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाई गई हैं।

आईपीएस अफसरों के तबादले की बात करें तो सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा को मेरठ का एसएसपी बनाया गया है। मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान को एसटीएफ में एसएसपी बनाया गया है। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्या को बरेली में एसएसपी बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को इसी पद पर सहारनपुर भेजा गया है। प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। चंदौली के एसपी डा० अनिल कुमार-॥ को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। आगरा में रेलवे एसपी के पद पर तैनात आदित्य लाग्हे को चंदौली का एसपी बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें