Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mainpuri by-election: lotus bloom SP successful saving fort Reduced voting Shivpal yadav constituency Jaswantnagar

मैनपुरी उपचुनाव: खिलेगा कमल या दुर्ग बचाने में कामयाब होगी सपा? शिवपाल के क्षेत्र जसवंतनगर में कम हुई वोटिंग

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब चर्चा यहां के प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर शुरू हो गई। भाजपा कमल खिलाएगी या फिर सपा अपना दुर्ग बचाने में कामयाब होगी?

Dinesh Rathour संवाददाता, इटावा।Mon, 5 Dec 2022 08:53 PM
share Share

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब चर्चा यहां के प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर शुरू हो गई। भाजपा कमल खिलाएगी या फिर सपा अपना दुर्ग बचाने में कामयाब होगी? इसका फैसला तो मतगणना के बाद ही हो पाएगा। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जसवंतनगर में वोटरों में उत्साह देखने को मिला है। सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। आयोग के मुताबिक, शाम छह बजे तक यहां पर कुल 57.30 फीसदी लोगों ने मतदान में अपना योगदान दिया। हालांकि यह आंकड़ा पिछली बार से कम रहा। पिछली बार यहां 57.70 फीसदी मतदान हुआ था। जसवंतनगर शिवपाल यादव का विधानसभा क्षेत्र है। इस लिहाज से भी इसे अहम माना जा रहा है। 

बता दें कि जसवंतनगर में 339 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 483 बूथों पर 209799 पुरुष और 180916 महिला मतदाता व 17 अन्य समेत 390733 मतदाताओं को वोट डालने थे। वोटिंग के दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने और फर्जी वोटिंग की सूचना पर जिला व पुलिस प्रशासन के अफसर दौड़ते रहे।

ईवीएम में तकनीकी कमी आने के कारण कई जगह मतदान देरी से शुरू हो सका। ताखा, जसवंतनगर समेत बसरेहर के कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी के चलते मतदान प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल मशीनों को सही करा कर मतदान प्रक्रिया को शुरू कराया। दिनभर ईवीएम खराब होने की शिकायतें अलग-अलग पोलिंग बूथ से आती रहीं। इसी बीच सैफई के अभिनव विद्यालय में प्रत्याशी डिंपल यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने मतदान किया।

सबसे पहले सुबह स्व. मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव फिर अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव और फिर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मतदान करने पहुंचे। उधर, ताखा के कायमपुरा मतदान केंद्र पर सुबह फर्जी मतदान की सूचना पर प्रशासन दौड़ पड़ा। एसडीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया जांच मे सूचना फ़र्जी पाई गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें