'रुपए नहीं मिले तो हत्या कर दी जाएगी', अतीक गैंग के गुर्गे ने मांगा 20 लाख गुंडा टैक्स; दी धमकी
अतीक-अशरफ की हत्या के 9 महीने बीत गए लेकिन उसके गैंग का आतंक अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अब जेल में बंद एक अपराधी के नाम पर 20 लाख रुपये गुंडा टैक्स मांगने का मामला सामने आया है।
Atiq gang member asked for extortion tax: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के नौ महीने बीत गए लेकिन उसके गैंग का आतंक अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अब जेल में बंद एक अपराधी के नाम पर 20 लाख रुपये गुंडा टैक्स मांगने का मामला सामने आया है। अतीक अहमद के गुर्गों ने धमकी दी है कि अगर रुपये नहीं मिले तो हत्या कर दी जाएगी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। धूमनगंज निवासी परवेज अख्तर ने नफीस और उसके बेटे फहद और रिकाह आलम और जेल में बंद कमर हारून के खिलाफ रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर 2023 को वह काम से शहर जा रहा था। सूबेदारगंज पहुंचा था कि रास्ते में फहद व रिकाह आलम और नफीस ने रोक लिया। धमकाया कि तुम हमारे इलाके में बहुत पैसा कमा रहे हो। हम लोगों को कमर हारुन ने भेजा है। 20 लाख रुपये गुंडा टैक्स की मांग की। विरोध करने पर उसे तमंचा सटाकर धमकी दी। कहा कि रुपये नहीं देने पर जान से मार देंगे।
परवेज के माफी मांगने पर छोड़ा और बोला कि रुपये उन्हें जेल में बंद कमर भाई को भेजना है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इसकी शिकायत कहीं पर करोगे तो तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे। अतीक अहमद के गुर्गा बताकर परवेज ने मुकदमा दर्ज कराया है। अब धूमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।