Lucknow Weather: 'डबल इंजन' के कारण हुई लखनऊ में इतनी बारिश, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में बारिश डबल इंजन के कारण हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी बारिश जारी रहेगी। हालांकि कल से थोड़ी राहत की भी उम्मीद है। अब पूर्वी यूपी में भी बारिश हो सकती है।
डबल सावन के बाद भादो के महीने में भी जबरदस्त बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। सड़कें और रेल पटरी भी डूब गईं। स्कूलों को बंद करना पड़ गया। अंबेडकर पार्क में लगाए गए हाथी तक क्षतिग्रस्त हो गए। हजारों घरों में पानी घुस गया है। पुल की पटरियां और सड़कें भी कुछ स्थानों पर बह गई हैं। ऐसे में हर कोई बारिश को लेकर हैरान भी है। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर इतनी बारिश क्यों हुई। और इस बारिश से राहत कब मिल सकेगी।
मौसम विभाग ने दोनों सवालों का जवाब दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश डबल इंजन के कारण हुई है। यहां डबल इंजन का वह मतलब नहीं है जो अक्सर भाजपा की रैलियों में उनके नेताओं के मुंह से सुनने को मिलता है। इस डबल इंजन का मतलब कुछ और ही है। यहां डबल इंजन का मतलब बारिश के लिए एक साथ बनने वाली दो स्थितियां हैं।
बारिश ने खोल दी 'ट्रिपल इंजन' की पोल, स्मार्ट सिटी के नाम पर लूटाः अखिलेश यादव
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और यूपी के दक्षिणी हिस्से के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। मानसूनी ट्रफ लाइन अपनी मूल स्थिति से खिसक कर यूपी के दक्षिण से गुजर रही है। दूसरी ओर यूपी के ही ऊपर पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया। ऐसे में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी को बहुत तेजी से यह सिस्टम खींच रहा है। जहां-जहां पश्चिमी विक्षोभ का मानूसन और चक्रवाती परिसंचरण से मेल हो रहा है वहां भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि कल यानी मंगलवार से इसका असर कम होगा। पहले पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं का मेल पश्चिमी यूपी के ऊपर था। इसलिए मुरादाबाद, कन्नौज आदि स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसके बाद यह मध्य यूपी में आने से लखनऊ बाराबंकी में बारिश हुई। अब यह पूर्व की ओर खिसक गया है। कल तक इसका थोड़ा असर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती जिलों में रहेगा। इसके बाद बुधवार से यह कमजोर पड़ जाएगा।
अमौसी मौसम केन्द्र पर दर्ज डाटा के अनुसार लखनऊ में 24 घंटों के दौरान 109.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसमें रात से सुबह तक 92.6 मिलीमीटर बारिश हो गई। सुबह से शाम तक थोड़ी राहत मिली और 17.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश अलीगंज में हुई है। यहां 140 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा हनुमान सेतु में 126.2 एमएम, मलिहाबाद में 87 एमएम, मोहनलालगंज में 16.6 एमएम और सरोजनीनगर में 64.2 एमएम बारिश हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।