लखनऊ : फ्री तेल-चना के लिए 20 रुपये वसूलने वाला कोटेदार निलंबित
नि:शुल्क राशन वितरण में सेंधमारी करने वाले आलमबाग क्षेत्र के कोटेदार को निलंबित कर दिया गया है। कोटेदार नि:शुल्क तेल व चना वितरण के एवज में कार्डधारकों से 20-20 रुपये उगाही कर रहा था। पहली बार फ्री...
नि:शुल्क राशन वितरण में सेंधमारी करने वाले आलमबाग क्षेत्र के कोटेदार को निलंबित कर दिया गया है। कोटेदार नि:शुल्क तेल व चना वितरण के एवज में कार्डधारकों से 20-20 रुपये उगाही कर रहा था। पहली बार फ्री मिल रहे नमक, रिफाइंड तेल व चना पाने के लिए गरीब कार्ड धारकों ने 20-20 रुपये दिए। वहीं कुछ कार्ड धारकों ने हिम्मत दिखाते हुए 20 रुपये देने से इंकार किया और वीडियो बना लिया। इसी खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने 1 जनवरी के अंक में मुफ्त तेल-चना के लिए वसूली रकम शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने इसकी जांच कराई। जांच में कोटेदार का दोष सिद्ध हुआ।
24 लोगों के बयान लिए गए
जांच रिपोर्ट के मुताबिक आलमबाग क्षेत्र के आपूर्ति इंस्पेक्टर ने चन्द्रवती की दुकान से राशन लेने वाले 24 कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए। कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार तेल और चना बिना पैसे के नहीं दे रहा था। चना और तेल के लिए 20-20 रुपये दिए। पैसा न देने वाले कार्ड धारकों को तेल और चना नहीं दिया जा रहा था। केवल गेहूं-चावल व नमक दे रहा था। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिजनौर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित कोटेदार चन्द्रावती को नि:शुल्क वितरण के लिए 20-20 रुपये वसूलने का दोषी पाया गया है। इस दुकान को निलंबित कर दिया गया है। इस दुकान के कार्डधारकों को पास की दूसरी कोटे की दुकान से संबद्ध किया गया है।