Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lok Sabha Elections 2024: Model Code of Conduct should be strictly implemented orders of UP DGP

लोकसभा चुनाव 2024: सख्ती से लागू हो आदर्श चुनाव आचार संहिता, यूपी डीजीपी का आदेश

लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अफसरों को आदर्श चुनाव आचार संहिता सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 March 2024 11:28 AM
share Share

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अफसरों को आदर्श चुनाव आचार संहिता सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एक आदर्श वातावरण तैयार करने की दिशा में कार्ययोजना बनाकर दृढ़ संकल्प के साथ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर से विभिन्न विधिक उपबंधों, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, चुनाव आचरण नियमावली 1961, आयुध अधिनियम 1961, मोटर वाहन अधिनियम 1988, एससी/एसटी एक्ट 1989 और सूचना प्रौद्येगिकी अधिनियम 2008 के निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण धाराओं का समावेश करते हुए एक सुझावात्मक चेकलिस्ट तैयार कर सभी जिलों व कमिश्नरेट को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है।

अवैध व जहरीली शराब व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी करने, लाइसेन्सी शस्त्रों व दुकानों का सत्यापन कराने तथा स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से लाइसेंसी शस्त्रों का परीक्षण कर जमा कराने तथा माफिया व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन या शराब व धन आदि के वितरण आदि के संबंध में अभिसूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। चुनाव संबंधी सभी कार्यक्रमों व गोष्ठियों के आयोजन के संबंध में स्थानीय प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य है। रोड शो, प्रचार अवधि, वाहनों व ध्वनि विस्तारक यंत्रों आदि के प्रयोग के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें