Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lok sabha election Six more SP candidates declared Krishna Patel s trick did not work in Mirzapur ticket given to grandson instead of Burke from Sambhal

सपा के छह और प्रत्याशी घोषित, मिर्जापुर में नहीं चली कृष्णा पटेल की चाल, संभल से बर्क की जगह पोते को टिकट

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए छह और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क के स्थान पर उनके पोते जियाउर्रहमान को मैदान में उतारा गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 20 March 2024 09:52 PM
share Share

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए छह और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क के स्थान पर उनके पोते जियाउर्रहमान को उतारा गया है। पहले शफीकुर्रहमान को ही टिकट दिया गया था। उनके इंतकाल के बाद टिकट परिवार में ही दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर से टिकट बदल दिया गया है। मिर्जापुर में भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। यहां अपना दल कमेरावादी की नेता कृष्णा पटेल की चाल कामयाब नहीं हो सकी। इस सीट पर कृष्णा पटेल ने भी अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को सपा ने टिकट दिया है।

गौतमबुद्धनगर से राहुल अवाना को टिकट दिया गया है। यहां से पहले महेंद्र नागर को प्रत्याशी घोषित किया गया था। इसके अलावा बागपत से मनोज चौधरी, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार और घोसी से राजीव राय को उतारा गया है। इससे पहले सपा 40 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। भदोही की सीट ममता बनर्जी की टीएमसी को दी गई है। इस पर टीएमसी ने ललितेश पति त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। यूपी की 17 सीटों पर कांग्रेस को प्रत्याशियों का ऐलान करना है। फिलहाल कांग्रेस ने कोई नाम घोषित नहीं किया है। 

कृष्णा पटेल को झटका देकर सपा से टिकट झटकने वाले कौन हैं राजेंद्र

मिर्जापुर संसदीय सीट बुधवार की दोपहर ही अपना दल कमेरावादी की नेता कृष्णा पटेल ने अपना प्रत्याशी उतारने का एकतरफा ऐलान किया था। उनके ऐलान के कुछ घंटे बाद ही सपा ने यहां से राजेंद्र एस बिंद को टिकट दे दिया है। राजेंद्र बिंद भदोही के मूल निवासी और मुंबई के उद्योगपति हैं। राजेंद्र बिंद ने पिछले विधानसभा चुनाव में मिर्जापुर की मझवां सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। महीनों तक प्रचार किया था पर सपा से उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला।

इसके बाद से वह भदोही लोकसभा सीट से दावेदारी को लेकर जुटे हुए थे। वहां जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे। भदोही सीट सपा से समझौते के तहत तूलमूण कांग्रेस को चली जाने के कारण अब सपा ने राजेंद्र को मिर्जापुर संसदीय सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है। इंजीनियरिंग में मुंबई से डिप्लोमा करने वाले राजेंद्र बिंद बताते हैं कि वर्ष 2019 में उन्हें मिर्जापुर संसदीय सीट से सपा की ओर से टिकट मिला था पर किन्हीं कारणों से बाद में वहां से भाजपा से आए रामचरित्र निषाद को उतार दिया गया था। राजेंद्र ने पार्टी की ओर से विभिन्न चुनावों में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार भी किया है। मुंबई में पैदा हुए, पले-बढ़े और शिक्षा ग्रहण करने वाले राजेंद्र बिंद वहां पर एक फैक्ट्री चलाते हैं जो कि मेडिकल क्षेत्र की मशीनों का निर्माण करती है।

बागपत से मनोज चौधरी को उतारकर खेला जाट कार्ड

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बागपत लोकसभा सीट से मनोज चौधरी को उतारकर जाट कार्ड पर दांव खेला है।  पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष व दो बार छपरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके मनोज पंवार उर्फ मनोज चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। मनोज चौधरी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के परिवार के करीबी रहे हैं। बागपत लोकसभा सीट के लिए आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा-रालोद गठबंधन ने डा. राजकुमार सांगवान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, जबकि बसपा ने चुनावों की तारीखों का एलान होते ही प्रवीण बैंसला को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। सपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष व दो बार वर्ष 2012 और 2017 में छपरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके मनोज पंवार उर्फ मनोज चौधरी पर अपना भरोसा जताया है। जिसके बाद बागपत लोकसभा सीट पर अब प्रमुख पार्टियों के बीच चुनावी मैदान सज चुका है। 

इन सीटों पर अब तक प्रत्याशी घोषित
कैराना कैराना से इकरा हसन
मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक
बिजनौर बिजनौर से यशवीर सिंह
नगीना (SC) नगीना से पूर्व एडीजे मनोज कुमार
संभल संभल से शफीकुर्रहमान बर्क
मेरठ मेरठ से भानु प्रताप सिंह एडवोकेट
गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर
अलीगढ़ अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह
हाथरस हाथरस से जसवीर बाल्मिकी
फिरोजाबाद फिरोजाबाद से अक्षय यादव
मैनपुरी मैनपुरी डिंपल यादव
एटा एटा से देवेश शाक्य
बदायूं शिवपाल यादव बदायूं
आंवला आंवला से नीरज मौर्य
बरेली बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन
शाहजहांपुर (SC) शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
लखीमपुर खीरी खीरी से उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा धौरहरा से आनन्द भदौरिया
हरदोई हरदोई से ऊषा वर्मा
मिसरिख मिश्रिख मनोज कुमार राजवंशी
उन्नाव उन्नाव से अनु टण्डन
मोहनलालगंज मोहनलालगंज से आरके चौधरी
लखनऊ लखनऊ रविदास मेहरोत्रा
सुलतानपुर सुल्तानपुर भीम निषाद
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य
इटावा इटावा जितेंद्र दोहरे
अकबरपुर अकबरपुर से राजाराम पाल
जालौन जालौन से नारायण दास अहिरवार
हमीरपुर हमीरपुर से अजेंद्र राजपूत
बांदा बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
अंबेडकरनगर अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा
बहराइच बहराइच से रमेश गौतम
गोंडा गोंडा से श्रेया वर्मा
बस्ती बस्ती से रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर गोरखपुर से काजल निषाद
लालगंज (SC) लालगंज से दारोगा सरोज
आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव
गाजीपुर गाजीपुर अफजाल अंसारी
चंदौली चंदौली से वीरेंद्र सिंह
भदोही ललितेश पति त्रिपाठी (टीएमसी)

अगला लेखऐप पर पढ़ें