Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lok Sabha election Every YouTube channel is being investigated amroha administration has tightened its grip on four case registered

लोकसभा चुनाव में एक-एक यूट्यूब चैनल की हो रही जांच, चार पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, केस दर्ज

अमरोहा में प्रत्याशियों को समर्थन और विरोध करने वाले चार यू-टयूबरों पर शिकंजा कस गया है। चारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दल विशेष के पक्ष और विपक्ष में प्रचार का आरोप लगा है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 5 April 2024 09:49 PM
share Share

लोकसभा चुनाव के तेज होते शोर के बीच मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति भी हरकत में आई है। जिले के चार यू-ट्यूबर कार्रवाई की जद में आए हैं। दल विशेष के पक्ष एवं विपक्ष में प्रचार करने के आरोपों के बीच रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू करने का निर्देश संबंधित सीओ को दिया गया है।

चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए इंटरनेट मीडिया की निगरानी भी की जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर सुनीता सिंह के नेतृत्व में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित की गई है। समिति प्रभारी सुनीता सिंह के मुताबिक हसनपुर क्षेत्र के गांव पौरारा, गांव फाजलपुर, ढक्का एवं अमरोहा निवासी चार यू-ट्यूबरों ने अपने चैनल के जरिये प्रत्याशी विशेष के पक्ष एवं विपक्ष में अनुचित तरीके से प्रचार किया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आए इन यू-ट्यूबरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच के लिए संबंधित सीओ को कहा गया है। मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। 

भाजपा प्रत्याशी तंवर को नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
अमरोहा। समाचार पत्रों के साथ अपने पक्ष में हैंडबिल का वितरण कराने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर घिर गए हैं। इस बाबत उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। जवाब मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए डिप्टी कलेक्टर सुनीता सिंह के नेतृत्व में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित है। समिति प्रभारी सुनीता सिंह के मुताबिक बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने कुछ प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों के साथ चार पेज हैंडबिल भी रखवाते हुए उसका वितरण क्षेत्र में कराया था।

बताया कि पंपलेट पर जिस प्रकाशन एजेंसी का उल्लेख किया गया था, उसका समिति से पूर्व में प्रमाणन नहीं कराया गया है। न ही कोई जरूरी अनुमति इस बाबत ली गई थी। इसके चलते नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मामले में भाजपा प्रत्याशी की ओर से जवाब दाखिल किए जाने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही। बताया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रचार से जुड़े सभी माध्यमों की सतत निगरानी की जा रही है। किसी भी स्तर पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें