Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lok sabha election Dimple Yadav akhilesh yadav gold and silver her affidavit she told how much mobile phone uses

सोने-चांदी की शौकीन डिंपल यादव, हलफनामा में बताया कितने रुपए वाला मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं अखिलेश

up lok sabha election: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने हलफनामा भी दाखिल किया है। इसमें बताया है कि उनकी और पति अखिलेश यादव की कितनी संपत्ति है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 16 April 2024 01:50 PM
share Share

up lok sabha election: सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव ने मंगलवार को मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हलफनामे में डिंपल ने यह भी बताया है कि अखिलेश यादव के पास कितने वाला मोबाइल फोन है। दस करोड़ से अधिक की मालकिन सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पास खुद की कार नहीं है। 46 वर्षीय डिंपल ने लखनऊ से बीकॉम की डिग्री हासिल की और हाईस्कूल, इंटर की पढ़ाई आर्मी स्कूल से की। राजनीति के क्षेत्र को चुनने वाली डिंपल को सोने-चांदी के आभूषणों का तो शौक है। उन्हें हीरे-मोती के आभूषण बहुत भाते हैं। डिंपल के पास आर्थिक जोखिम का मुकाबला करने के लिए बैंकों में एफडीआर हैं और दिल्ली, लखनऊ, इटावा, सैफई स्थित बैंकों के खातों में नकदी भी जमा है। उनके पास नकद पांच लाख रुपये ही हैं। 

सपा सांसद ने शपथ पत्र में कोई आपराधिक मामला लंबित न होने की बात कही है। न ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। डिंपल के पास 572447 रुपये और उनके पति अखिलेश यादव के पास 2561804 रुपये की नकदी है। डिंपल के नाम बैंक ऑफ बड़ौदा में 4866091 रुपये, एचडीएफसी इटावा में 2163973 रुपये, 395680 रुपये, पंजाब एवं सिंध बैंक में 250710 रुपये की एफडी है। उनके दिल्ली एसबीआई स्थित खाते में 10118407, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 15975532, सिटी बैंक लखनऊ के खाते में 3402062, पंजाब एवं सिंध बैंक इटावा के खाते में 18107, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 272993, बैंक ऑफ बड़ौदा सैफई के खाते में 98873 रुपये जमा हैं। 

विभिन्न कंपनियों की बीमा पॉलिसी भी हैं 
सैफई एग्रो में उनके 70 प्रतिशत शेयर हैं। उनके पास बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस की 196216, जनरल इंश्योरेंस की 47890 रुपये की बीमा पॉलिसी है। डिंपल ने रमेश स्टेट ई-कॉम को 20 लाख और चालू वित्तीय वर्ष में 15 लाख, 771775 लाख रुपये उधार दे रखे हैं। डिंपल के पास 2774.624 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे हैं, जिनकी 5976887 रुपये कीमत दर्शायी गई है। उनके पास एक कंप्यूटर भी है। 

अखिलेश के पास व्यायाम के लिए 5 लाख की मशीन
मैनपुरी। डिंपल के पति अखिलेश के पास 76 हजार रुपये का मोबाइल, 534458 रुपये की व्यायाम मशीन है। मुचहरा में 5040060 रुपये की जमीन डिंपल के नाम है। उनके नाम सैफई में 1.5 एकड़ का 8257000 रुपये का एक प्लॉट भी है। वे लखनऊ स्थित वाणिज्यिक भवन के आधे हिस्से की मालकिन भी हैं। डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है। आर्मी पब्लिक स्कूल से उन्होंने हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा पास की। डिंपल 104455918 रुपये की संपत्तियों की मालकिन हैं।
 
एक वर्ष में कम हो गई 11.16 लाख की वार्षिक आय
मैनपुरी लोकसभा सीट से 2022 में उपचुनाव लड़ने वाली डिंपल यादव ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है। उसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 7864472 रुपये की सालाना आय थी जो 2022-23 में घटकर 6750148 रुपये ही रह गई है। यानि उपचुनाव लड़ने के बाद डिंपल की सालाना आय में 1116324 रुपये कम हो गई। 

डिंपल यादव की पिछले पांच वर्ष की वार्षिक आय 
2018-19            6145073
2019-20            5914555
2020-21            5892928
2021-22            7866472
2022-23            6750148

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख