BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले में तीन थानेदार भी फंसे, सभी से मांगा गया स्पष्टीकरण
up lok sabha election 2024: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की टेंशन एक तरफ खुद पार्टी ने बढ़ाई हुई है। उनका टिकट नहीं घोषित हुआ है तो दूसरी तरफ प्रशासन के फंदे में वह फंसते जा रहे हैं।
up lok sabha election 2024: आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मामला सामने आया है। एसडीएम करनैलगंज की ओर से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को नोटिस जारी किया गया। पहले से मंजूरी लिए बिना एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते यह कार्रवाई की गई है। सांसद से इस संबंध में जवाब तलब किया गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष कटरा, परसपुर, करनैलगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। संबंधित थाना प्रभारियों को स्पष्ट करना होगा कि उनके क्षेत्रों में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना एसडीएम करनैलगंज के कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही उन्हें इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही कर सूचित करने के भी आदेश दिए गए हैं।
एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ भ्रमण किए जाने और कई जगहों पर भारी भीड़ एकत्रित होने की सूचना प्राप्त हुई। इन कार्यक्रमों के लिए प्रशासन से कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। जबकि चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में धारा 144 लागू है। साथ ही आयोजन के लिए पूर्वानुमति की आवश्यकता है। इस प्रकरण में एफएसटी टीम को भी जांच कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन गोण्डा आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के किए प्रतिबद्ध है। इसके उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्यवाही होगी।
गौरतलब है कि अभी तक बृजभूषण शरण सिंह का टिकट भाजपा ने फाइनल नहीं किया है। महिला पहलवानों के शोषण का आरोप झेल रहे बृजभूषण को लेकर भाजपा में दो गुट हो गए हैं। कहा जा रहा है कि एक गुट विपक्ष के हमले से बचने के लिए बृजभूषण से दूरी बनाने की पहल कर रहा है।