Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़liquor supplied from luxury vehicles during holi and election season police caught huge consignment

होली और चुनावी माहौल में लग्जरी गाड़ियों से शराब की सप्लाई, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप 

Liquor Supply: होली और चुनावी माहौल में लग्‍जरी गाड़‍ियों से शराब की सप्‍लाई होने लगी। गोरखपुर में रविवार की शाम कच्ची शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , गोरखपुरTue, 26 March 2024 10:11 AM
share Share

Supply of liquor from luxury vehicles: होली और चुनावी माहौल में लग्‍जरी गाड़‍ियों से शराब की सप्‍लाई होने लगी। गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में रविवार की शाम कच्ची शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्कर लग्जरी गाड़ी से 360 लीटर मिश्रित कच्ची शराब को अमरुतानी से गुलरिहा क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। गिरोह के सरगना दीवान व उसके साथी राहुल मौके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को गुलरिहा पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बेचने वाले तस्करों की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। कुछ समय बाद एक लग्जरी गाड़ी में बैठे दो संदिग्ध दिखाई दिए। गाड़ी रोकने पर दो व्यक्ति 360 लीटर बोरी में भरी अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ पकड़े गए। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान राजघाट थाना क्षेत्र के चकरा दोयम कठउर निवासी अखिलेश निषाद व पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धुषण छोटी रेतवहिया निवासी प्रद्युम्न निषाद के रूप में हुई।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि गिरोह के दीवान व राहुल सरगना है। दीवान साहनी कठउर उर्फ सेमर देवी थाना रामगढ़ताल का निवासी है, उसके गांव के दिलीप निषाद व राहुल आदि मिलकर अमरुतानी बाग में शराब बनाते हैं तथा दीवान व राहुल के बताए हुए जगह पर सप्लाई देते हैं। किस व्यक्ति को कितना कच्ची शराब देना है क्या रेट लगाना है यह सब दीवान व राहुल ही तय करते हैं। कार से शराब की सप्लाई की जाती है जो दीवान के नाम से पंजीकृत है।

शराब के साथ कार सीज 
अखिलेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो मुकदमे एवं प्रद्युम्न निषाद के खिलाफ एक मुकदमा गुलरिहा थाना में पंजीकृत है। दोनों अभियुक्तों के पास से 360 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 5 किलो यूरिया, 2 किलो नौसादर और तस्करी में शामिल एक कार को सीज कर आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें