Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Liquor and beer shops will remain closed for 4 days this month order issued regarding closure

इस महीने 4 दिन बंद रहेंगी शराब-बियर की दुकानें, बंदी को लेकर आदेश जारी 

Liquor and beer shops closed order: मई महीने में शराब-बियर और भांग आदि की बिक्री पर रोक रहेगी।  लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से शराब बिक्री बंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 May 2024 02:41 PM
share Share

शराब के शौकीन जान लें इस महीने शराब और बियर की दुकानें चार दिन बंद रहेंगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव मतदान को ध्यान में रखते हुए  लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से शराब बिक्री बंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आसपास के जनपदों में 13 तारीख को मतदान है। ऐसे में मतदान से 48 घंटे पूर्व यानी 11 तारीख की शाम छह बजे से सीतापुर, हरदोई और उन्नाव से सटी लखनऊ की सीमा में आठ किलोमीटर तक शराब, भांग आदि की बिक्री पर रोक रहेगी।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि यह रोक 13 तारीख को मतदान खत्म होने के समय तक जारी रहेगी। इसके बाद 20 को लखनऊ में मतदान है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां 18 तारीख की शाम छह बजे से 20 मई को मतदान खत्म होने तक शराब, भांग आदि की दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह मतगणना वाले दिन चार जून को भी शराब के ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ के आसपास जिलों कब होगी वोटिंग

बहराइच - 13 मई
हरदोई - 13 मई 
लखीमपुर - 13 मई
सीतापुर - 13 मई 

उन्नाव-13 मई 
लखनऊ - 20 मई 
अयोध्या - 20 मई 
सुल्तानपुर - 25 मई  
रायबरेली - 20 मई 
गोंडा -      20 मई
बाराबंकी -     20 मई 
अमेठी -       20 मई 

अगला लेखऐप पर पढ़ें