काशी-अयोध्या की तरह वृंदावन का बांकेबिहारी कॉरिडोर भी भव्य बनेगा, सीएम योगी का मथुरा में ऐलान
निकाय चुनाव का प्रचार करने गुरुवार को मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि वृंदावन के बांकेबिहारी कॉरिडोर को भी काशी विश्वनाथ, वाराणसी और राममंदिर, अयोध्या की तरह भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मथुरा में कहा कि वृंदावन के बांकेबिहारी कॉरिडोर को भी काशी विश्वनाथ, वाराणसी और राममंदिर, अयोध्या की तरह भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। ब्रज क्षेत्र में 32 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं चल रही हैं। 84 कोसी परिक्रमा केवल अयोध्या में ही नहीं ब्रज में भी होने जा रही है। हमें बरसाना, गोकुल, गोवर्धन को उसके पुरातन स्वरूप जैसी भव्यता देनी है।
सीएम योगी गुरुवार को आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में भाजपा के निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी की तस्वीर बदली है। आज इसे साफ और सेफ सिटी के लिए जाना जाता है। गुंडागर्दी का खात्मा हो चुका है। कोई भी अपराधी अब घर से तमंचा लेकर नहीं निकलता। हमारी सरकार की युक्ति है, प्रदेश से हो अपराधियों की मुक्ति। ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को और गति प्रदान करेगी।
विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का तुष्टिकरण नहीं, सशक्तिकरण पर जोर है। बिना पक्षपात और भेदभाव के विकास कार्य कराए हैं। यूपी में आज कानून का राज है। युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं, टैबलेट है। बदली तस्वीर से यूपी में विकास की गति बढ़ाई है।
कहा कि ओडीओपी से हमारे उत्पादों औऱ कारोबार को नई पहचान मिली है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए है, इसका सीधा-सा मतलब एक करोड़ युवाओं को नौकरी और करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिलना है। ब्रज क्षेत्र को भी इसका बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।
अब भारत की पहचान ‘ट्रिपल टी’
योगी ने कहा कि आज भारत की पहचान ‘ट्रिपल टी’ यानी टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के तौर पर हो रही है। पहले युवा परेशान था। विकास पंचवर्षीय योजना तक सिमटा था। सुरक्षा थी और न सम्मान। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्थितियां बदलीं। उन्होंने नए भारत का निर्माण किया। अब करोड़ों लोगों को शौचालय, घर और राशन मिल रहा है।