Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lakhimpur Kheri Road Accident Bus rammed bike riders four including mother son and his daughter died

लखीमपुर खीरी सड़क हादसा: बाइक सवारों पर चढ़ी बस, मां-बेटा और बच्ची समेत चार की मौत

लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ। सड़क पर बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में चार बाइक सवारों की मौत हुई जिनमें एक महिला और उसके बेटा, एक बच्ची के अलावा एक और महिला की मौत हुई।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुरSun, 3 July 2022 11:43 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार सुबह एक बड़े हादसे में दर्दनाक घटना हुई। बस ने एक बाइक को रौंदा जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज का है। इलाके के पास रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक बाइक पर एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। इन्हें एक निजी बस ने रौंद दिया। चारों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चारों बाइक से अपने गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रिश्तेदारी से गांव जाते वक्त निजी बस ने उन्हें रौंद दिया। मृतक धौरहरा के निवासी बताए जा रहे हैं।

सड़क हादसे में बाइक चालक युवक, उसकी मां, उसकी बेटी और एक महिला रिश्तेदार की मौत हो गई। हादसे के बाद निजी बस चालक फरार हो गया। पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टरों के मुताबिक महिला, उसके बेटे और अन्य महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बस को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें